आतंकवादी ‘शहीद’ और मसूद अजहर ‘साहब’ हैं, BJP मंत्री लोकसभा में ये क्या बोल गए, विपक्ष ने बनाया मुद्दा
Parliament Monsoon Session: मटन पार्टी देने के बाद एक बार फिर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चर्चाओं में आ गए है। इस बार उन्होंने लोकसभा में आतंकी शहीद हैं और आतंकी मसूद अजहर को साहब कहा है।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान को विपक्ष ने बनाया मुद्दा (Photo-IANS)
Parliament Monsoon Session: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवालों का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया। वहीं जदयू की ओर से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लोकसभा में जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने आतंकवादी शहीद हुए और आतंकी मसूद अजहर को मसूद अजहर साहब बोल दिया। केंद्रीय मंत्री के इस बयान को विपक्ष ने मुद्दा बना लिया है।
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 20 सेकंड की एक वीडियो शेयर की है। पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने लिखा- आतंकी शहीद है, आतंकी मसूद अजहर साहब है, ये है नरेंद्र मोदी के मंत्री की सोच। इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह आतंकी शहीद है और मसूद अजहर साहब बोल रहे है।
कांग्रेस नेता पर साधा निशाना
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद ने सेना की वीरता, शौर्य और पराक्रम पर एक भी शब्द नहीं कहा। उन्होंने कहा कि गोगोई देशभक्ति की बात करते है, लेकिन एक शब्द भी सेना की वीरता, शौर्य और पराक्रम पर नहीं कहा।
ललन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने एक बार भी पाकिस्तान की आलोचना नहीं की है। आप वोट के लिए राजनीति के लिए राजनीति करते हैं और पीएम नरेंद्र मोदी देश के लिए राजनीति करते हैं।
‘आतंकी कैसे घुसे’
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह आतंकवाद की बात कर रहे हैं। मैं उनको बताना चाहता हूं कि यूपीए शासन के दौरान मुंबई ट्रेन ब्लास्ट में 209 लोग मारे गए, 800 लोग घायल हुए। उस दौरान आपने क्या किया? 26/11 को पूरे मुंबई पर आतंकियों का कब्जा था। आपको बताना चाहिए था कि आतंकी कैसे घुसे?
एक बार फिर चर्चा में आए ललन सिंह
बता दें कि आतंकी शहीद और मसूद अजहर साहब बोलकर एक बार फिर जदयू नेता ललन सिंह चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में सावन माह में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने एक कार्यक्रम में अपने कार्यकर्ताओं को मटन की पार्टी दी थी। सावन में मटन पार्टी देने के लिए विपक्ष और सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके प्रति नाराजगी जाहिर की।
Hindi News / National News / आतंकवादी ‘शहीद’ और मसूद अजहर ‘साहब’ हैं, BJP मंत्री लोकसभा में ये क्या बोल गए, विपक्ष ने बनाया मुद्दा