scriptप्रेमिका अनुष्का यादव के घर पहुंचे तेज प्रताप, कहा- पारिवारिक रिश्ता है, वीडियो आया सामने | Tej Pratap reached his girlfriend Anushka Yadav house | Patrika News
राष्ट्रीय

प्रेमिका अनुष्का यादव के घर पहुंचे तेज प्रताप, कहा- पारिवारिक रिश्ता है, वीडियो आया सामने

तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव के परिवार से मिलने के बाद कहा कि इन लोगों के साथ मेरा पारिवारिक रिश्ता है। इसलिए मिलने आया हूं। कोई थोड़े रोकेगा।

पटनाJul 01, 2025 / 02:38 pm

Pushpankar Piyush

Tej Pratap-Anushka Yadav

Tej Pratap-Anushka Yadav

राजद विधायक तेज प्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) बीते सोमवार को अपनी प्रेमिका अनुष्का यादव (Anushka Yadav) के घर पहुंचे। वह करीब सात घंटे अनुष्का के घर पर रुके। तेज प्रताप के बाहर निकलने पर मीडिया से उनका सामना हुआ। मीडियो को उन्होंने कहा कि मेरा पारिवारिक रिश्ता है। इसलिए मिलने आया हूं। कोई रोक थोड़े देगा।

चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) लडे़ंगे। उन्होंने कहा कि मुझे कोई जनता के दिल से नहीं निकाल सकता है। इस बार चुनाव लड़ूंगा भी और जीतूंगा भी। आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि दुश्मन घर के भीतर है या बाहर है। दुश्मन हर जगह है।
यह भी पढे़ं: NDA में सीट बंटवारे पर मंथन शुरू, छोटे दलों के लिए 40 सीटें, क्या मान जाएंगे चिराग?

कोई पछतावा नहीं है

बीते दिनों तेज प्रताप यादव ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि अनुष्का संग अपनी फोटो मैंने ही पोस्ट की था। उन्होंने कहा कि फोटो और वीडियो भी मैंने ही डाले थे। इसमें कोई गलती नहीं है। उन्होंने परिवार और पार्टी से निकाले जाने पर कहा कि उन्हें अपने कदम पर कोई पछतावा नहीं है। उन्हें जनता के दिल से कोई नहीं निकाल सकता है।
उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रम में है उन्होंने पार्टी से बाहर किया। सबसे पहले तो हम अपने पिता को सर्वोपरि मानते हैं और हम एक लंबी लकीर खींचना चाहते है इससे हम आगे निकल चुके है। आगे अब जनता के लिए काम करना चाहते है। इसके लिए हमें हसनपुर की जनता ने चुना था। इस बार हम चुनाव लड़ेंगे।

Hindi News / National News / प्रेमिका अनुष्का यादव के घर पहुंचे तेज प्रताप, कहा- पारिवारिक रिश्ता है, वीडियो आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो