scriptडेड इकॉनोमी को लेकर भाजपा को घेरना चाह रहे थे राहुल गांधी, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने ही चौपट किया उनका प्लान | Rahul Gandhi wanted to corner BJP over dead economy, but Congress leaders foiled his plan | Patrika News
राष्ट्रीय

डेड इकॉनोमी को लेकर भाजपा को घेरना चाह रहे थे राहुल गांधी, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने ही चौपट किया उनका प्लान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रंप के भारत की अर्थव्यवस्था को मृत बताने वाला बयान का समर्थन किया था। लेकिन उनकी ही पार्टी के तीन नेताओं ने इस मामले में सरकार का समर्थन किया है।

भारतAug 01, 2025 / 06:57 pm

Himadri Joshi

राहुल गांधी

राहुल गांधी ( फोटो – एएनआई )

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ की लगाने की घोषणा करते हुए हमारी अर्थव्यवस्था को मृत बताया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मौके का फायदा उठाते हुए ट्रंप के इस बयान का समर्थन किया और भाजपा सरकार को इस मामले में घेरने की कोशिश की थी। लेकिन राहुल की पार्टी के नेताओं ने ही एक के बाद एक उनके इस प्लान पर बूरी तरह से पानी फेर दिया है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के इस मामले में सरकार का पक्ष लेने के साथ ही पार्टी नेता मनीष तिवारी और राजीव शुक्ला ने भी इस मामले पर राहुल से बिल्कुल विपरीत बयान दिए है।

संबंधित खबरें

बीजेपी ने भारत की अर्थव्यवस्था को खत्म किया – राहुल

राहुल ने कहा था कि, ट्रंप बिल्कुल सही कह रहे है। देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। पूरी दुनिया जानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था मृत अर्थव्यवस्था है। राहुल ने आगे कहा कि, मुझे खुशी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह तथ्य बताए। भाजपा ने अदानी की मदद करने के लिए भारत की अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया। राहुल के इस बयान की जहां भाजपा ने कड़ी निंदा की वहीं उनकी खुद की ही पार्टी के नेताओं ने सरकार के पक्ष में बयान देकर उनकी किरकिरी कर दी।

शशि थरूर और राजीव शुक्ला ने ट्रंप के बयान को नकारा


शशि थरूर से जब इस ट्रंप के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है और सभी यह बात जानते है। थरूर के साथ ही सांसद मनीष तिवारी और और राजीव शुक्ला ने भी ट्रंप के इस बयान का पूरी तरह से खंडन किया है। राजीव शुक्ला ने ने कहा, भारत की अर्थव्यवस्था मरी नहीं है। उन्होंने आगे कहा, पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह के कार्यकाल में देश में आर्थिक सुधार शुरू किए गए थे। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने उन सुधारों को आगे बढ़ाया और मनमोहन सिंह ने अपने दस साल के कार्यकाल में उसे और बेहतर किया। इसके साथ ही शुक्ला ने वर्तमान सरकार के प्रयासों की सराहना भी की।

मनीष तिवारी ने कहा यह आत्मनिर्भर भारत की ताकत

पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी की राय भी इस मामले में राहुल गांधी से बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत की ताकत का प्रमाण है। तिवारी ने आगे कहा, यह सब भारत की स्‍ट्रेटजिक ऑटोनॉमी का सबूत है, जो नेहरू की गुटनिरपेक्षता से शुरू हुई और अब पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत वाली सोच का हिस्सा है।

Hindi News / National News / डेड इकॉनोमी को लेकर भाजपा को घेरना चाह रहे थे राहुल गांधी, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने ही चौपट किया उनका प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो