scriptराष्ट्रपति से अचानक मिलने पहुंचे पीएम मोदी, जानें क्या हुई बात? | PM Modi suddenly arrived to meet President Draupadi Murmu | Patrika News
राष्ट्रीय

राष्ट्रपति से अचानक मिलने पहुंचे पीएम मोदी, जानें क्या हुई बात?

पीएम मोदी और राष्ट्रपति की मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारी चल रही है। चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 

भारतAug 03, 2025 / 03:34 pm

Ashib Khan

PM मोदी ने राष्ट्रपति से की मुलाकात (Photo- X @rashtrapatibhvn)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अचानक राष्ट्रपति भवन पहुंचे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन ने एक्स पर फोटो शेयर कर बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। बैठक का विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं हो सका, लेकिन अब स्थिति साफ हो गई है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति की मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारी चल रही है। चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 

9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव

बता दें कि 9 सितंबर को नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव होंगे। EC की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार चुनाव के लिए 7 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके बाद 21 अगस्त तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते है। नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी। 

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बीच मुलाकात बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण अभ्यास पर चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर संसद में गतिरोध की पृष्ठभूमि में हो रही है। 

संसद में हुआ कम कामकाज

21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र चल रहा है। ऑपरेशन सिंदूर पर दोनों में चर्चा होने के बाद संसद में बहुत कम कामकाज हुआ है। 

16 जुलाई को भी की थी मुलाकात

बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से 16 जुलाई को मुलाकात की थी। इस मुलाकात को लेकर राष्ट्रपति कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट शेयर की थी साथ ही तस्वीरें भी शेयर की। इसके अलावा पीएम मोदी ने 7 मई को राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। यह मुलाकात ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की गई थी। 

Hindi News / National News / राष्ट्रपति से अचानक मिलने पहुंचे पीएम मोदी, जानें क्या हुई बात?

ट्रेंडिंग वीडियो