scriptपाकिस्तान के ‘राफेल विमान गिराने’ के दावे पर क्या बोले एयर मार्शल, जानें | Know what the Air Marshal said on Pakistan's claim of 'shooting down Rafale aircraft' | Patrika News
राष्ट्रीय

पाकिस्तान के ‘राफेल विमान गिराने’ के दावे पर क्या बोले एयर मार्शल, जानें

Operation Sindoor: एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि 7 मई को पाकिस्तान के हमले में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सक्रिय और चौकस था।

भारतMay 11, 2025 / 10:18 pm

Ashib Khan

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रविवार को सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने बताया कि पहलगाम हमले के गुनाहगारों को किस तरह से सजा दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेना से एक सवाल पूछा गया कि पाकिस्तानी सेना की ओर से दावा किया जा रहा है कि उसने इंडियन एयरफोर्स के राफेल जेट को मार गिराया। इस पर आपका क्या कहना है? इस सवाल का एयर फोर्स की तरफ से एयर मार्शल एके भारती ने जवाब दिया। 

क्या बोले एयर मार्शल एके भारती

एयर मार्शल एके भारती ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम कॉम्बैट की स्थिति में हैं और नुकसान होना इसका एक हिस्सा है। आपको जो सवाल पूछना चाहिए वह यह है कि क्या हमने आतंकवादियों के शिविरों को नष्ट करने के अपने उद्देश्य को हासिल कर लिया है? क्या हमने अपने उद्देश्य हासिल कर लिए हैं? इसका जवाब हां है। 

टिप्पणी करने से विरोधियों को होगा फायदा

उन्होंने आगे कहा कि जहां तक डीटेल्स की बात है क्या हो सकता था, कितनी संख्या और हमने कौन-सा प्लेटफॉर्म खो दिया। इस पर मैं इस समय टिप्पणी नहीं करूंगा। क्योंकि अभी हम कॉम्बैट की स्थिति में हैं और अगर हम किसी भी चीज पर टिप्पणी करते हैं तो यह केवल विरोधी के लिए फ़ायदेमंद होगा। हमारे सभी पायलट सुरक्षित घर लौट आए हैं।

भारत को नहीं हुआ कोई नुकसान

एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 7 मई को पाकिस्तान के हमले में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सक्रिय और चौकस था।

पाकिस्तान को दिया तुरंत जवाब

एयर मार्शल भारती ने बताया कि वायुसेना की सतर्कता और तैयारियों की वजह से पाकिस्तान की किसी भी हरकत का तुरंत जवाब दिया गया और हर संभावित खतरे को समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया। 
यह भी पढ़ें

अगर पाकिस्तान ने आज रात भी सीजफायर का उल्लंघन किया तो देंगे तगड़ा जवाब- सेना

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने यह कार्रवाई पूरी सावधानी और सटीकता के साथ केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए की, जिससे किसी भी आम नागरिक को कोई हानि नहीं पहुंची।

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / National News / पाकिस्तान के ‘राफेल विमान गिराने’ के दावे पर क्या बोले एयर मार्शल, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो