100 गज की दूरी पर रहते थे दोनों दोस्त
मामला जिले के गुड़ियानी गांव का है। यहां रहने वाले अमन और सागर गहरे दोस्त थे और लंबे समय से एक दूसरे के साथ रहते थे। दोनों दोस्तों के घर मात्र 100 गज की दूरी पर स्थित है। दोनों युवकों के पास ही नौकरी नहीं थी और उन्हें अक्सर नशे की हालत में घूमते हुए देखा गया था। अमन और सागर ने शुक्रवार 25 जुलाई को अचानक अपने अपने घर में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी।
दोनों युवकों के पिता की पहले ही हो चुकी मौत
फांसी लगा कर जान देने वाले दोनों युवकों के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। अमन की दो बहने है, जिनकी शादी हो गई है जिसके बाद से वह अकेला ही रहता था। सागर अक्सर उसके घर आया जाया करता था। सागर के पिता की भी पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपने छोटे भाई और मां के साथ रहता था।
मानसिक रूप से परेशान था अमन
कोसली थाना एसएचओ कशमीर सिंह ने बताया कि अमन और सागर नशे के आदी थे। इसके साथ ही अमन मानसिक रूप से परेशान भी था और अक्सर गली के लोगों से झगड़ा करता रहता था। एसएचओ के अनुसार, दोनों के अचानक फांसी लगा कर जान देने की वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। इस मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।