15 सालों का लिवइन और दो बच्चे
महिला की शिकायत के आधार पर थाना डिवीजन आठ ने सोफत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने बताया कि, वह और सोफत पिछले 15 सालों से लिवइन में रह रहे है। सोफत उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा था। महिला ने यह भी बताया कि सोफत और उसके दो बच्चे भी है, जिसमें एक बेटा और एक बेटी है।
6 महीने से कर रहा था मारपीट
पीड़िता ने बताया कि, सोफत पिछले 6 महीने से उसके साथ मारपीट कर रहा है। उसने कहा कि वह सोफत से शादी करना चाहती थी लेकिन जब भी वह उससे शादी की बात करती तो वह उन बातों को टाल देता था। कुछ समय पहले ही पीड़िता को पता लगा था कि सोफत पहले से शादीशुदा है और वह अपनी पत्नी को छोड़ कर उसके साथ रह रहा है। इसके बाद जब पीड़िता ने सोफत से पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने को कहा तो उसने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
गुरुद्वारा में छिप कर बिताई रात
पीड़िता ने बताया कि 26 जुलाई की रात सोफत ने शराब के नशे में उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता ने जब उसका विरोध किया तो उसने पीड़िता के साथ मारपीट की और रेप भी किया। इसके बाद आरोपी डॉक्टर ने बीयर की खाली बोतल से पीड़िता के प्राइवेट पार्ट को भी चोट पहुंचाई। महिला कैसे जैसे अपनी जान बचा कर वहां से भागी और रातभर गुरुद्वारा में छिपी रही। इसके बाद सुबह होने पर महिला ने सोफत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिट की टीम जब सोफत के घर पहुंची तो वह वहां नहीं थी। पुलिस आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है और जल्दी ही उसे ढूंढ निकालेगी।