पाकिस्तान फैला रहा प्रोपेगेंडा
पाकिस्तान प्रोपेगेंडा फैला रहा है कि भारत की मोदी सरकार (Modi Government) अमेरिकी टैरिफ से घबरा गई है। पाकिस्तानी अकाउंट ने दावा किया है कि मोदी सरकार ने आर्थिक अपातकाल लागू कर दिया है। देश का 60 बिलियन डॉलर का बाजार जल्द ही तबाह होने वाला है। PIB ने वायरल दावे को सिरे से खारिज किया है। प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा भ्रामक है। भारत में किसी भी तरह का आर्थिक आपातकाल घोषित नहीं किया गया है। PIB ने लोगों को सलाह दी है कि वह सिर्फ आधिकारिक स्त्रोतों से जारी होने वाली खबरों पर भरोसा करें।अक्टूबर तक ट्रेड डील होना दूर की कौड़ी
एक्सपर्ट्स ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जिस तरह से आगे बढ़ रही है। उसे देखते हुए लगता है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अभी दूर की कौड़ी है। सितंबर महीने से पहले इस डील के होने की संभावना बेहद कम है। उन्होंने कहा कि ट्रेड डील की संभावित समय समय अक्टूबर है।आज सुबह किया था ट्रंप ने बड़ा दावा
आज सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्हें पता चला है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा।ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह बात सही है या गलत। अगर इस बात में सच्चाई है तो यह एक अच्छा कदम होगा। बाकी देखते हैं क्या होता है।