scriptगुजरात को बड़ी सौगात, नमो शक्ति एक्सप्रेसवे और सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेसवे को मिली मंजूरी | Patrika News
राष्ट्रीय

गुजरात को बड़ी सौगात, नमो शक्ति एक्सप्रेसवे और सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेसवे को मिली मंजूरी

Somnath Dwarka Expressway: गुजरात सरकार ने नमो शक्ति एक्सप्रेसवे और सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना से कनेक्टिविटी में सुधार होगा साथ ही औद्योगिक विकास और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

अहमदाबादJul 01, 2025 / 11:59 am

Devika Chatraj

गुजरात में दो एक्सप्रेसवे को मिली मंजूरी (File Photo)

गुजरात के बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए राज्य सरकार ने दो महत्वाकांक्षी परियोजनाओं नमो शक्ति एक्सप्रेसवे और सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी है। इन परियोजनाओं से न केवल राज्य की कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि औद्योगिक विकास और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

नमो शक्ति एक्सप्रेसवे

नमो शक्ति एक्सप्रेसवे 430 किलोमीटर लंबा होगा, जो देसा से पिपावाव तक फैला होगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत ₹36,120 करोड़ से ₹39,120 करोड़ के बीच है। यह एक्सप्रेसवे गुजरात के 13 जिलों अमरेली, बोटाद, सुरेंद्रनगर, पाटन, बनासकांठा, अहमदाबाद, राजकोट, मोरबी, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़ और गिर सोमनाथ को जोड़ेगा। यह परियोजना बंदरगाहों, औद्योगिक गलियारों और पर्यटन स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेसवे

680 किलोमीटर लंबा सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेसवे अहमदाबाद से सोमनाथ और द्वारका तक यात्रा को और आसान बनाएगा। इसकी अनुमानित लागत ₹57,120 करोड़ है। इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने पर अहमदाबाद से सोमनाथ की यात्रा मात्र 4 घंटे में संभव हो सकेगी। यह परियोजना विशेष रूप से तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि यह अंबाजी, धरोई, पोलो फॉरेस्ट, मोढेरा, बेचराजी, जामनगर, द्वारका, पोरबंदर और सोमनाथ जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़ेगी।

परियोजना का महत्व

गुजरात राज्य सड़क विकास निगम (GSRDC) ने इन एक्सप्रेसवे के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) और व्यवहार्यता अध्ययन के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। ये दोनों ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे गुजरात के लगभग 45% आबादी वाले क्षेत्रों को लाभ पहुंचाएंगे। ये परियोजनाएं पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत विकसित की जाएंगी, जिसमें वन्यजीव क्रॉसिंग और इंटरचेंज जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इन परियोजनाओं को तेजी से लागू करने का निर्देश दिया है, ताकि राज्य में औद्योगिक और पर्यटन विकास को गति मिले। इन एक्सप्रेसवे के निर्माण से न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि गुजरात की आर्थिक प्रगति को भी नया आयाम मिलेगा।

Hindi News / National News / गुजरात को बड़ी सौगात, नमो शक्ति एक्सप्रेसवे और सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेसवे को मिली मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो