scriptजैन आचार्य नित्यानंद के स्वागत में सज रहा शहर, आज आएंगे, कल नगर प्रवेश | Patrika News
नागौर

जैन आचार्य नित्यानंद के स्वागत में सज रहा शहर, आज आएंगे, कल नगर प्रवेश

चातुर्मास को लेकर कथा स्थल पर भव्य मंदिर की तरह बनाया पंडाल, बाहर से आए कलाकार तैयार कर रहे पंडाल, जैन आचार्य को सरकार ने दिया है राजकीय अतिथि का दर्जा

नागौरJul 04, 2025 / 12:05 pm

shyam choudhary

Gate
नागौर. राजस्थान सरकार के राजकीय अतिथि व जैन समाज के आचार्य विजय नित्यानंद सूरीश्वर के स्वागत में कार्यक्रम स्थलों के साथ शहर को भी सजाया जा रहा है। जिस रास्ते से उनका प्रवेश जुलूस गुजरेगा, उस पर जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं। साथ ही शहर में जगह-जगह होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं। जैन आचार्य शुक्रवार सुबह नागौर पहुंच कर एक दिन रेलवे स्टेशन चौराहा स्थित चंद्रप्रभु मंदिर में प्रवास करेंगे। 5 जुलाई, शनिवार सुबह 8 बजे से आचार्य का पशु प्रदर्शनी स्थल से नगर प्रवेश होगा। शोभायात्रा (प्रवेश जुलूस) को भव्य रूप देने के लिए हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी, वहीं शोभायात्रा में सात प्रकार के बैंड होंगे, जिनमें कुछ स्थानीय तो कुछ बाहर से भी बुलाए गए हैं। इसके साथ विंटेज कारें, 10 से 12 झांकियां, 3 हाथी, 21 घोड़े, 21 ऊंट, नृत्य मंडलियां, भांगड़ा ढोल एवं बग्गियां जुलूस की शोभा बढ़ाएंगी। जुलूस श्रीराम चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन चौराहा, श्री परशुराम चौराहा, अहिंसा सर्किल, नया दरवाजा होते हुए बख्तासागर स्थित बारला मंदिर पहुंचकर धर्मसभा में बदल जाएगा। जुलूस में करीब 4 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है।

संबंधित खबरें

कार्यक्रम स्थल पर सजा भव्य पंडला

जैन आचार्य नित्यानंद सूरीश्वर के चातुर्मास के प्रवचन तेलीवाड़ा स्थित बाबू कोठड़ी जैन भवन व बारला मंदिर परिसर में होंगे। सोमवार से शनिवार तक प्रवचन जैन भवन में होंगे, जबकि रविवार को आयोजित होने वाले बड़े धार्मिक कार्यक्रम बारला मंदिर में होंगे। बारला मंदिर में कार्यक्रमों को लेकर भव्य पंडाल सजाया गया है, जिसे पिछले दो महीने से शिवगंज व कोलकाता के कारीगरों ने तैयार किया है। यहां दो पंडाल बना गए हैं, जिनमें से एक में धार्मिक आयोजन व दूसरे में भोजन की व्यवस्था रहेगी। पंडाल पूरी तरह एयर कंडिशनर होंगे, जिन्हें भव्य मंदिर की तरह सजाया गया है। यहां का प्रवेश द्वार ही किसी किले से कम नहीं लग रहा है।
चार माह में ये होंगे मुख्य कार्यक्रम

जैन आचार्य विजय नित्यानंद के नागौर प्रवास के दौरान चार महीने में कई बड़े धार्मिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें 9 जुलाई को चातुर्मास का शुभारंभ होगा। 29 जुलाई को नेमिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र ध्वज के साथ शासन ध्वजारोहण, 20 से 27 अगस्त तक पर्युषण पर्व, 22 अगस्त को पोथाजी की भक्ति के कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार अन्य जैन संतों के जन्म दिवस व पुण्य तिथि के कार्यक्रम, दीपावली पर्व की आराधना, हर रविवार को बच्चों की धार्मिक पाठशाला, प्रतिदिन महिलाओं के लिए धार्मिक पाठशाला के कार्यक्रम होंगे।

Hindi News / Nagaur / जैन आचार्य नित्यानंद के स्वागत में सज रहा शहर, आज आएंगे, कल नगर प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो