scriptबैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 57 लाख की ठगी | Patrika News
नागौर

बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 57 लाख की ठगी

नागौर. साइबर थाना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 57 लाख की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में आरोपी रामनरेश मीणा को करौली जिले के हिण्डौन सिटी से गिरफ्तार किया है।

नागौरApr 24, 2025 / 01:29 pm

Ravindra Mishra

nagaur nagaur news

नागौर. पुलिस गिरफ्त में साइबर ठग रामनरेश मीणा। 

– आरोपी हिण्डौन सिटी से गिरफ्तार

– पीडि़त को दिया था बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशल ऑफिसर पद पर नाैकरी लगाने का झांसा

नागौर. साइबर थाना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 57 लाख की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में आरोपी रामनरेश मीणा को करौली जिले के हिण्डौन सिटी से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने परिवादी राकेश को झांसा देते हुए कहा कि उसे बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशल ऑफिसर के पद पर नाैकरी लगा देगा। उसने नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर कुल 56,84,200 रुपए ऑनलाइन ठग लिए। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए साइबर थानाधिकारी आरपीएस उम्मेदसिंह के सुपरविजन में हैड कांस्टेबल माधुसिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसने प्रभावी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रामनरेश मीणा गिरफ्तार किया।

Hindi News / Nagaur / बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 57 लाख की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो