एफआरआरओ से दी जा रही सूचना
इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, विदेशी क्षेत्रीय पंजीयन कार्यालय (एफआरआरओ) से सभी पाकिस्तानी नागरिकों से संपर्क किया जा रहा है और उन्हें अटारी बॉर्डर से लौटने के लिए कहा गया है। इस संबंध में संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक को भी उनके यहां रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी दी जा रही है। ताकि तस्दीक की जा सके कि पाक नागरिक वापस लौटे या नहीं।खुशखबर, राजस्थान को सिंधु नदी का पानी मिलने की उम्मीद जगी, चर्चाएं हुई तेज
जयपुर में किया जा रहा संपर्क…
जयपुर में करीब 30 पाकिस्तानी नागरिक हैं, जो अलग-अलग वीजा पर आए हुए हैं। एफआरआरओ से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अवगत करवाया गया है वे अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान लौट जाएं। यह भी सामने आया कि आतंकी हमले के बाद 30 में से 7 नागरिक वापस पाकिस्तान लौट गए। जबकि अन्य जिलों से भी जानकारी सामने आई, जिनमें बाड़मेर में 29, अजमेर में 9, कोटा में 28, श्रीगंगानगर में 3, जोधपुर में 23, बांसवाड़ा में एक पाकिस्तानी नागरिक के रहने की सूचना मिली। जोधपुर में 23 नागरिकों ने वापस लौटने के लिए एफआरआरओ कार्यालय से संपर्क किया है।Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, 26 अप्रेल को राजस्थान के इन 3 संभाग में होगी बारिश, चलेगी अंधड़
सीएम ने दिए तत्काल कार्रवाई के आदेश
सीएम भजनलाल शर्मा ने गृह विभाग को केन्द्र सरकार से पाक नागरिकों को लेकर मिले निर्देशों की सख्ती से पालना के आदेश दिए हैं। इससे पहले उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से वार्ता में उन्हें भी गाइडलाइंस की पूरी पालना करने का आश्वासन दिया। इस संबंध में एसीएस (गृह) आनन्द कुमार ने पाक नागरिकों के संबंध में समीक्षा बैठक की। पाक नागरिकों के सार्क वीजा शनिवार से एवं दीर्घकालिक (हिन्दू शरणार्थी), राजनयिक और आधिकारिक वीजा को छोड़कर सभी वैध वीजा रविवार से रद्द करके उन्हें तत्काल देश से निष्कासित करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध वीजा वाले पाक नागरिकों का तत्काल निष्कासन करने को कहा। सरकार ने पाक नागरिकों को लेकर सख्ती की शुरूआत कर दी है।राजस्थान के इस शहर की 4 प्रमुख सड़कों का बदला नाम, जानें क्या है नया?
पाक नागरिकों को भेजना शुरू
केन्द्रीय गृहमंत्री के आदेश के बाद अलग-अलग वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कई पाकिस्तानी नागरिक लौट गए हैं। सभी एफआरओ व जिला एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि उनके यहां रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को वापस भिजवाना सुनिश्चित करें।संजय अग्रवाल, डीजी इंटेलिजेंस, राजस्थान