script50 साल बाद आपातकाल पर होगा ‘पुनर्विचार’, स्कूलों में आयोजित होंगी निबंध प्रतियोगिताएं | After 50 years, there will be 'rethinking' on emergency, essay competitions will be organized in schools | Patrika News
नागौर

50 साल बाद आपातकाल पर होगा ‘पुनर्विचार’, स्कूलों में आयोजित होंगी निबंध प्रतियोगिताएं

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश, सरकारी स्कूलों में आगामी एक साल तक आयोजित की जाएंगी विभिन्न गतिविधियां, आगामी तीन महीने तक होगा ‘50 साल बाद आपातकाल पर पुनर्विचार’ शीर्षक से एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

नागौरJul 13, 2025 / 11:10 am

shyam choudhary

नागौर. भारत सरकार के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग नई दिल्ली के निर्देश पर प्रदेश की सरकारी स्कूलों में ‘50 साल बाद आपातकाल पर पुनर्विचार’ शीर्षक से एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसकी समयावधि तीन माह (25 जून से 24 सितम्बर 2025) निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी सहभागियों को ई-प्रमाण पत्र तथा विजेताओं को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता कक्षा 6-8, 9-10 एवं 11-12 (तीन वर्ग) में विभाजित की गई है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्ष राजस्थान, बीकानेर के निदेशक सीताराम जाट ने स्कूल शिक्षा के सभी संभागीय संयुक्त निदेशकों को निर्देश जारी कर भारत सरकार की ओर से जारी शासकीय निर्देशों की अक्षरश: पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

संबंधित खबरें

एक वर्ष तक होंगी गतिविधियां

निदेशक जाट के निर्देशानुसार राष्ट्री आपातकाल (1975-77) लागू होने की 50वीं वर्षगांठ को भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में इस अवधि को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने जाने को लेकर 17 जून 2025 को पारित विधेयक को मंजूरी प्रदान की गई है। इसी क्रम में 25 जून 2025 से 25 जून 2026 (एक वर्ष) तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत माय गोव प्लेटफार्म पर ‘50 साल बाद आपातकाल पर पुनर्विचार’ शीर्षक से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
शिक्षक समाज में होने लगा विरोध

हमेशा की तरह इस बार भी सरकार के इस आदेश को लेकर शिक्षकों में विरोध होने लगा है। शिक्षकों का कहना है कि इस प्रकार के आदेश देकर सरकार बच्चों को क्या सिखाना चाहती है।

Hindi News / Nagaur / 50 साल बाद आपातकाल पर होगा ‘पुनर्विचार’, स्कूलों में आयोजित होंगी निबंध प्रतियोगिताएं

ट्रेंडिंग वीडियो