scriptपत्रिका इग्नाइटर्स 2025: 70% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों का भव्य सम्मान समारोह, रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन | Rajasthan Patrika Igniters 2025 Grand felicitation ceremony for students who scored more than 70% marks in Jaipur | Patrika News
जयपुर

पत्रिका इग्नाइटर्स 2025: 70% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों का भव्य सम्मान समारोह, रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन

Rajasthan Patrika Igniters: राजस्थान पत्रिका द्वारा आयोजित पत्रिका इग्नाइटर्स 2025 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 70% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि आज है।

जयपुरJul 06, 2025 / 07:00 am

Arvind Rao

Rajasthan Patrika Igniters

Rajasthan Patrika Igniters (Photo- Patrika)

Rajasthan Patrika Igniters: जयपुर: राजस्थान पत्रिका की ओर से पत्रिका इग्नाइटर्स 2025 के तहत 10वीं और 12वीं बोर्ड में 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। आज यानी रविवार को आवेदन की अंतिम तिथि है।

बता दें कि 10 से 13 जुलाई तक ओटीएस चौराहे के पास स्थित विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में समारोह होगा। समारोह में जयपुर जिले के एक हजार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।


आमंत्रण पत्र के साथ सूचना दी जाएगी


रजिस्ट्रेशन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। चयनित श्रेष्ठ विद्यार्थियों को आमंत्रण पत्र के साथ सूचना दी जाएगी। चयनित बच्चे अभिभावकों के साथ विशिष्ठ सम्मान समारोह में आमंत्रित किए जाएंगे। समारोह में छात्रों को देश की प्रमुख शख्सियतों से मुलाकात करने का मौका मिलेगा। समारोह में विद्यार्थियों के भविष्य से संबंधित विषयों और नवाचारों पर एक्सपर्ट्स की ओर से कई सेशन आयोजित किए जाएंगे।


जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क


पत्रिका इग्नाइटर्स 2025 कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9928015903, 9672344101 पर (सुबह 10 से शाम 7 बजे तक) संपर्क करें। पत्रिका इग्नाइटर्स 2025 में टाइटल स्पॉन्सर विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, पॉवर्ड बाय एमिटी यूनिवर्सिटी, सपोर्टेड बाय जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पूर्णिमा ग्रुप, बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, आईएएस-आरएएस एक्सपर्ट सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यूट और को-स्पॉन्सर भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान है।


क्यूआर कोड से ही रजिस्ट्रेशन


जयपुर जिले के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थी क्यूआर कोड स्कैन करके ही रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के समय बोर्ड की मार्कशीट, आधार कार्ड और बच्चों की स्कूल आईडी की फोटो लगानी होगी।

Hindi News / Jaipur / पत्रिका इग्नाइटर्स 2025: 70% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों का भव्य सम्मान समारोह, रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन

ट्रेंडिंग वीडियो