राजस्थान के हर जिले की होगी विशेष पहचान, बनाया जा रहा है विकास का प्लान
राजस्थान के हर जिले की अपनी विशेष पहचान होगी। इसके लिए प्रत्येक जिले में उपज, वनस्पति, उत्पाद, पर्यटन व खेल से जुड़े पंच गौरव तय कर उनके विकास का प्लान तैयार होगा।
जयपुर। राजस्थान के हर जिले की अपनी विशेष पहचान होगी। इसके लिए प्रत्येक जिले में उपज, वनस्पति, उत्पाद, पर्यटन व खेल से जुड़े पंच गौरव तय कर उनके विकास का प्लान तैयार होगा। इसके लिए 550 करोड़ रुपए का बजट भी दिया जाएगा। जिलों से बजट की उपलब्धता व आवश्यकता की जानकारी मांगकर प्लान को जमीन पर उतारने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान के हर जिले की होगी विशेष पहचान, बनाया जा रहा है विकास का प्लान