प्यार का झांसा, जंगल में दरिंदगी
यह दिल दहला देने वाली वारदात को आरोपी जंगल में अंजाम देता था। घटना जलगांव जिले के पारोला तालुका के सुमठाणे गांव की है। आरोपी अनिल गोविंद संदनशिव को जलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अनिल ने डेढ़ महीने के भीतर दो महिलाओं को प्रेमजाल में फंसा कर उनकी हत्या कर दी। जबकि तीसरी महिला को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वह सौभाग्य से बच निकली। जांच में पता चला है कि अनिल महिलाओं को पहले मीठी बातों और झूठे प्यार में फंसाता, फिर उन्हें सुमठाणे के सुनसान जंगल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाता, और इसके बाद उनके सिर पर पत्थर से हमला कर उनकी हत्या कर देता। हत्या के बाद वह उनके गहने और पैसे लूट लेता।
कबूल किया गुनाह
अब तक आरोपी अनिल संदनशिव ने शोभाबाई कोली और वैजयंता भोई नामक दो महिलाओं की हत्या की बात कबूल की है। वहीँ, शहनाज बी नाम की तीसरी महिला की हत्या की उसने कोशिश की। बताया जा रहा है कि जब उसने शहनाज पर हमला किया तो उसने शोर माचाया और तभी आस-पास मौजूद ग्रामीण वहां आ गए और वह बच गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी अनिल बेहद शातिर है और वह पूरी योजना बनाकर वारदातों को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गहराई से जांच जारी है।
पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
जलगांव के एसपी महेश्वर रेड्डी ने कहा, “पहले शोभाबाई रघुनाथ कोली का शव जून में मिला था… जांच के दौरान हमने आरोपी अनिल गोविंद संदनशिव को गिरफ्तार किया, जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। इस घटना के कुछ दिनों बाद 18 जून को अमलनेर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में उसने एक महिला शहनाज बी के सिर पर पत्थरों से वार किया, लेकिन शहनाज की चीख सुनकर आस-पास के लोग उसे बचाने आए… बाद में पता चला कि अनिल ही उस मामले में भी शामिल था… 24 जुलाई को उसी इलाके में रहने वाले ग्रामीणों ने कुछ हड्डियां मिलने की सूचना दी… तलाशी लेने पर एक आधार कार्ड मिला, जिससे पता चला कि हड्डियां सूरत की एक महिला की थीं… जांच के दौरान हमें पता चला कि अनिल ही इस मामले में शामिल था।“ एसपी रेड्डी ने बताया कि “अनिल का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है…वह पहले क्रेन चलाता था.. उसने एक ही जगह पर तीनों वारदातों को अंजाम दिया, वहां का स्थानीय होने कि वजह से उसे वारदात स्थल के बारे सब कुछ पता था। दो पीड़िताएं आस-पास के गांव की है, जिनसे आरोपी की पहचान काम करने के दौरान हुई, जबकि एक पीड़िता से उसकी पहचान एसटी बस में सफर के दौरान हुई थी… अनिल को दो महिलाओं की हत्या और एक महिला के हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामले की छानबीन चल रही है।”