जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय मोनाली ने अपने 6 वर्षीय बेटे कार्तिक और 4 वर्षीय बेटी प्रगती को लेकर अपने ही खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पत्नी और दो बच्चों कि मौत कि खबर जैसे ही पति म्हमाजी आसबे को लगी उन्होंने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना ने पूरे सोलापुर को शोकमग्न कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पंढरपूर तालुका पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से कुएं से शवों को निकालने का काम जारी है। दोपहर तक सिर्फ चार साल के कार्तिक का शव बरामद हुआ था, जबकि मोनाली और बेटी प्रगति की तलाश जारी थी। जबकि घर के मुखिया म्हमाजी आसबे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
घटनास्थल पर सभी आपात सेवाएं मौजूद हैं और कुएं में उतरे गोताखोर शवों की तलाश कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, यह दर्दनाक घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घरेलू तनावों के कारण मोनाली ने पहले अपने बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाई और बाद में पति ने आत्महत्या का रास्ता चुना।
बताया जा रहा है कि आसबे कासेगांव में किसान थे और उनके खेत में अंगूर की बाग थी। इसी बाग के कुएं में यह हृदयविदारक घटना घटी। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई आसबे परिवार की तबाही को लेकर स्तब्ध है। पंढरपूर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।