हाल ही में महाराष्ट्र की महिला और बाल विकास मंत्री आदिती तटकरे ने अप्रैल महीने की दसवीं किस्त को लेकर एक अहम जानकारी दी थी। पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा था कि अप्रैल महीने की किस्त महीने के अंत तक जमा कर दी जाएगी। अब अप्रैल समाप्त होने में केवल तीन दिन बचे हैं, इसलिए अगले 72 घंटों में कभी भी लाभार्थी लाडली बहनों के खातों में पैसे भेजे जा सकते हैं। इस खबर से राज्य की करोड़ों लाडली बहनों में खुशी का माहौल है।
आदिती तटकरे ने यह भी बताया है कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के लाभार्थियों की संख्या अब 2 करोड़ 47 लाख तक पहुंच गई है। जब अक्टूबर 2024 में विधानसभा चुनाव से पहले योजना का आखिरी लाभ वितरित किया गया था, तब यह संख्या 2 करोड़ 33 लाख थी।
इन महिलाओं को मिलेंगे सिर्फ 500 रुपये
लाडकी बहीन योजना के तहत उन महिलाओं को पूरी राशि नहीं मिलेगी, जो किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ उठा रही हैं। जिन महिलाओं को राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के तहत पहले से आर्थिक सहायता मिल रही है, उन्हें मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) से शेष राशि ही प्रदान की जाएगी। मंत्री आदिती तटकरे के मुताबिक, राज्य सरकार की जिन योजनाओं में महिलाओं को 1500 रुपये से कम की राशि मिलती है, उन्हें शेष राशि लडकी बहिन योजना के माध्यम से दी जाएगी। जैसे राज्य में नमो शेतकरी योजना के तहत जिन महिलाओं को 1000 रुपये का लाभ मिलता है, उन्हें मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत शेष 500 रुपये दिए जाएंगे। जिससे कुल 1500 रुपये की आर्थिक मदद सुनिश्चित होगी।
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा पैसा
लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के अंतर्गत महिलाओं के आवेदन पत्रों की जांच प्रक्रिया जारी है। महिलाओं के दस्तावेजों की गहन पड़ताल की जा रही है। इस दौरान जो लाडली बहनें पात्र नहीं पाई जा रहीं, उनके आवेदन रद्द किए जा रहे हैं। इन महिलाओं को एक भी रुपया नहीं मिलेगा। फिलहाल योजना में महिलाओं की पारिवारिक आय की जांच की जा रही है। यदि किसी महिला की वार्षिक पारिवारिक आय ढाई लाख रुपये से अधिक पाई जाती है, तो उन्हें योजना के लिए अपात्र घोषित कर दिया जा रहा है। आय के अलावा अन्य पात्रता मापदंडों की भी जांच की जा चुकी है। इसलिए जो महिलाएं निर्धारित नियमों में फिट नहीं बैठतीं, उन्हें पैसे नहीं मिलेंगे। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहन योजना जुलाई 2024 से लागू है। तब से अब तक करीब 9 लाख महिलाओं के आवेदन खारिज होने की खबर हैं। आने वाले दिनों में और भी अपात्र महिलाओं को योजना से बाहर किया जा सकता है।
सरकार ने स्पष्ट कहा है कि लाडली बहना योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। जो महिलाएं इन नियमों के तहत आती हैं, उनके खाते में अप्रैल का हप्ता जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और किसी भी समय 1500 रुपये जमा किया जा सकता है।