स्कूटर पर ले जा रहा था पत्नी का शव
इस वारदात का खुलासा सोमवार देर रात पुणे के नांदेड सिटी के पास हुआ। जब आरोपी राकेश रामनायक निसार स्कूटी पर अपनी पत्नी बबिता निसार का शव लेकर भूमकर पुल की ओर जा रहा था। वह स्वामीनारायण मंदिर के पास पहुंचा ही था कि आंबेगांव और भारती विद्यापीठ पुलिस की बीट मार्शल टीम को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ। जब पुलिस ने उसे रोका तो वह स्कूटी छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया। जांच के दौरान जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो स्कूटी पर एक महिला का शव कपड़े में लिपटा हुआ मिला। पूछताछ करने पर आरोपी ने पहले गोलमोल जवाब दिया और कहा कि यह शव उसके किसी दोस्त से संबंधित है जिसे वह खेडशिवापुर ले जा रहा था। उसने यह भी दावा किया कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसलिए वह डर गया था और शव को ठिकाने लगाने जा रहा था।
बेटे ने खोला राज
हालांकि पुलिस को आरोपी के बयानों पर शक हुआ और वे उसे लेकर उसके घर पहुंचे। वहां मौजूद आठ साल के बेटे से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने सच्चाई बता दी। नाबालिग ने बताया कि उसके पिता ने उसकी मां का गला दबाकर हत्या की है। जिसके बाद राकेश को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राकेश और बबिता के बीच घर के कामकाज और पैसे को लेकर अक्सर विवाद होते थे। उसी विवाद के चलते गुस्से में आकर राकेश ने सोमवार देर रात पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को कपड़े में लपेटा और स्कूटी पर रखकर ठिकाने लगाने निकल पड़ा।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पति राकेश परिवार के साथ पुणे के धायरी इलाके में रहता था। वह दिहाड़ी मजदूर है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या व साक्ष्य छिपाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।