script8 साल के बेटे के सामने पत्नी का गला घोंटा, फिर शव के साथ… पुणे में दिल दहलाने वाली वारदात | husband kills wife in front of child shocking incident in Pune | Patrika News
मुंबई

8 साल के बेटे के सामने पत्नी का गला घोंटा, फिर शव के साथ… पुणे में दिल दहलाने वाली वारदात

Maharashtra Pune Crime News ; प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी पति और उसकी पत्नी के बीच अक्सर घरेलू काम और पैसों को लेकर झगड़ा होता था।

मुंबईMay 06, 2025 / 08:52 pm

Dinesh Dubey

Husband Murder Wife in Pune
महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक दिल को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि हत्या उसके आठ साल के बेटे के सामने हुई। आरोपी पति ने शव को स्कूटी पर ले जाकर ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही दबोचा लिया।

स्कूटर पर ले जा रहा था पत्नी का शव

इस वारदात का खुलासा सोमवार देर रात पुणे के नांदेड सिटी के पास हुआ। जब आरोपी राकेश रामनायक निसार स्कूटी पर अपनी पत्नी बबिता निसार का शव लेकर भूमकर पुल की ओर जा रहा था। वह स्वामीनारायण मंदिर के पास पहुंचा ही था कि आंबेगांव और भारती विद्यापीठ पुलिस की बीट मार्शल टीम को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ। जब पुलिस ने उसे रोका तो वह स्कूटी छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया।
जांच के दौरान जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो स्कूटी पर एक महिला का शव कपड़े में लिपटा हुआ मिला। पूछताछ करने पर आरोपी ने पहले गोलमोल जवाब दिया और कहा कि यह शव उसके किसी दोस्त से संबंधित है जिसे वह खेडशिवापुर ले जा रहा था। उसने यह भी दावा किया कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसलिए वह डर गया था और शव को ठिकाने लगाने जा रहा था।
यह भी पढ़ें

पत्नी ने की ये डिमांड तो पति ने ससुराल में बरपाया कहर, ससुर की मौत, सास और साले की हालत गंभीर

बेटे ने खोला राज

हालांकि पुलिस को आरोपी के बयानों पर शक हुआ और वे उसे लेकर उसके घर पहुंचे। वहां मौजूद आठ साल के बेटे से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने सच्चाई बता दी। नाबालिग ने बताया कि उसके पिता ने उसकी मां का गला दबाकर हत्या की है। जिसके बाद राकेश को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राकेश और बबिता के बीच घर के कामकाज और पैसे को लेकर अक्सर विवाद होते थे। उसी विवाद के चलते गुस्से में आकर राकेश ने सोमवार देर रात पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को कपड़े में लपेटा और स्कूटी पर रखकर ठिकाने लगाने निकल पड़ा।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पति राकेश परिवार के साथ पुणे के धायरी इलाके में रहता था। वह दिहाड़ी मजदूर है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या व साक्ष्य छिपाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Hindi News / Mumbai / 8 साल के बेटे के सामने पत्नी का गला घोंटा, फिर शव के साथ… पुणे में दिल दहलाने वाली वारदात

ट्रेंडिंग वीडियो