scriptकौन है ये सैनिक जिसे एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने किया याद, भारतीय सेना की करी तारीफ | Celina Jaitley remembers her late father Colonel Vikram Kumar, praises Indian Army | Patrika News
बॉलीवुड

कौन है ये सैनिक जिसे एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने किया याद, भारतीय सेना की करी तारीफ

Celina Jaitley: मेरे पिता धरती के एक सच्चे सपूत थे। मैं रात में अचानक से उठी और सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ा। मुझे आश्चर्य हुआ…

मुंबईMay 07, 2025 / 08:13 pm

Saurabh Mall

Jasmine Bhasin

Jasmine Bhasin

Operation Sindoor: एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ की सफलता पर भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया और अपने दिवंगत पिता कर्नल विक्रम कुमार जेटली को याद करते हुए भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवान हर पल हमारी सुरक्षा के लिए सीमाओं पर डटे रहते हैं, उनका साहस और समर्पण देश के लिए गर्व की बात है।

सेलिना ने पोस्ट किया शेयर, पिता को लेकर बताई कहानी

सेलिना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कल रात, मैं अपने दिवंगत पिता कर्नल विक्रम कुमार जेटली (एसएम) के बारे में सोच रही थी। उन्हें उनकी टीम टाइगर बुलाती थी। वह 1971 के युद्ध में मात्र 21 वर्ष की उम्र में शामिल हुए थे। इस दौरान वह युद्ध में घायल हो गए थे। उनके पैर गोलियों से घायल हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद उनकी हिम्मत में कोई कमी नहीं आई और वह मैदान में डटकर खड़े रहे।
उन्होंने लिखा, “मेरे पिता धरती के एक सच्चे सपूत थे। मैं रात में अचानक से उठी और सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ा। मुझे आश्चर्य हुआ… वे अभी भी पहरा दे रहे थे? निधन के बाद भी? मुझे नहीं पता… शायद यह सब मेरे दिमाग में चल रहा है.. लेकिन, मैं एक सैनिक की बेटी के रूप में जानती हूं कि शांति की कीमत खून से चुकाई जाती है। एक सैनिक की आत्मा कोई जाति, रंग, नाम और धर्म नहीं जानती। वह हम सबकी रक्षा करता है, फौलाद की तरह।”
सेलिना ने आगे लिखा, “अगली बार जब आप किसी सैनिक का अपमान करें, उसके परिवार का मजाक उड़ाएं, धोखा दें तो याद रखें कि वे खड़े हैं सीमा पर और जाग रहे हैं तभी आप सो सकें।”
सेलिना ने आगे बताया, “पापा हमेशा कहते थे, अगर आप किसी सैनिक का सम्मान करना चाहते हैं तो ऐसे भारतीय बनिए जो बलिदान देना जानता हो! यह मत भूलिए कि हमारे सशस्त्र बल हमारी शांति और सुरक्षा के लिए खड़े हैं। जय हिंद!”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कौन है ये सैनिक जिसे एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने किया याद, भारतीय सेना की करी तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो