scriptशर्मनाक! बेटे ने अपनी मां के साथ बनाए अनैतिक संबंध, 8 साल की बेटी ने देखा तो कर दी हत्या | Father killed daughter after she saw immoral relationship with grandmother in Solapur Maharashtra | Patrika News
मुंबई

शर्मनाक! बेटे ने अपनी मां के साथ बनाए अनैतिक संबंध, 8 साल की बेटी ने देखा तो कर दी हत्या

Maharashtra Crime : महाराष्ट्र में एक शख्स ने अपने अनैतिक रिश्तें का राज छुपाने के लिए अपनी आठ साल की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी।

मुंबईMay 25, 2025 / 05:26 pm

Dinesh Dubey

Solapur illicit relation crime
महाराष्ट्र (Maharashtra News) के सोलापुर जिले (Solapur) से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी महज आठ साल की बेटी की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा तब हुआ, जब शुक्रवार दोपहर गांव में बच्ची की अचानक हुई गुमशुदगी के बाद परिजन उसे खोजने लगे और घर के पास संदिग्ध गतिविधियों के निशान दिखाई दिए।

संबंधित खबरें

यह दिल दहलाने वाली घटना दक्षिण सोलापुर तालुका के कुसूर गांव में घटी। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पिता ओगसिद्ध रेवणसिद्ध कोठेचे (उम्र 34) को उसकी मासूम बेटी ने दादी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। दरअसल आरोपी अपनी ही मां यानी बच्ची की दादी के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। इस घिनौने कृत्य को बेटी ने देख लिया, जिससे घबराकर आरोपी ने उसे रात में ही मार डाला और घर के पास खेत में गड्ढा खोदकर शव दफना दिया।
यह भी पढ़ें

पापा मेरी पत्नी, उसके प्रेमी को मत छोड़ना… रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे ने दी जान, ऐसे सामने आई सच्चाई

घटना के अगले दिन सुबह जब बच्ची घर में नहीं दिखी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। घर के पास मिट्टी में दिखे पांवों के निशान और खुदाई से लोगों को शक हुआ। जब परिजनों ने ओगसिद्ध से सख्ती से पूछा तो उसने खुद कुबूल किया कि उसने ही अपनी बेटी की हत्या की है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची मंद्रूप पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।

ओगसिद्ध के तीन बेटियां और एक बेटा है। उसकी पत्नी का सोलापुर के सिविल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वारदात के दिन मृत बच्ची अपने दादा रेवणसिद्ध के पास सो रही थी। देर रात वह दूसरी कमरे में सो रहे अपने पिता के पास चली गई और तब उसने पिता और दादी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
शुरुआत में आरोपी ने असली कारण छुपाने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसकी बेटी ने उसे उसकी मां से अनैतिक संबंध बनाते देख लिया था। इस राज को छिपाने के लिए ही उसने अपनी ही नाबालिग बेटी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी की पत्नी फिलहाल सोलापुर के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती है। उसने पुलिस को बताया कि पति और उसकी मां के बीच अवैध संबंध थे।   

Hindi News / Mumbai / शर्मनाक! बेटे ने अपनी मां के साथ बनाए अनैतिक संबंध, 8 साल की बेटी ने देखा तो कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो