यह दिल दहलाने वाली घटना दक्षिण सोलापुर तालुका के कुसूर गांव में घटी। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पिता ओगसिद्ध रेवणसिद्ध कोठेचे (उम्र 34) को उसकी मासूम बेटी ने दादी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। दरअसल आरोपी अपनी ही मां यानी बच्ची की दादी के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। इस घिनौने कृत्य को बेटी ने देख लिया, जिससे घबराकर आरोपी ने उसे रात में ही मार डाला और घर के पास खेत में गड्ढा खोदकर शव दफना दिया।
घटना के अगले दिन सुबह जब बच्ची घर में नहीं दिखी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। घर के पास मिट्टी में दिखे पांवों के निशान और खुदाई से लोगों को शक हुआ। जब परिजनों ने ओगसिद्ध से सख्ती से पूछा तो उसने खुद कुबूल किया कि उसने ही अपनी बेटी की हत्या की है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची मंद्रूप पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। ओगसिद्ध के तीन बेटियां और एक बेटा है। उसकी पत्नी का सोलापुर के सिविल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वारदात के दिन मृत बच्ची अपने दादा रेवणसिद्ध के पास सो रही थी। देर रात वह दूसरी कमरे में सो रहे अपने पिता के पास चली गई और तब उसने पिता और दादी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
शुरुआत में आरोपी ने असली कारण छुपाने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसकी बेटी ने उसे उसकी मां से अनैतिक संबंध बनाते देख लिया था। इस राज को छिपाने के लिए ही उसने अपनी ही नाबालिग बेटी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी की पत्नी फिलहाल सोलापुर के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती है। उसने पुलिस को बताया कि पति और उसकी मां के बीच अवैध संबंध थे।