scriptएमपी में एक और पुलिसकर्मी से मारपीट, रॉन्ग साइड कार लाने पर टोका तो वर्दी तक फाड़ दी | policeman beaten case in morena uniform also torn when stop for wrong side car driving | Patrika News
मुरैना

एमपी में एक और पुलिसकर्मी से मारपीट, रॉन्ग साइड कार लाने पर टोका तो वर्दी तक फाड़ दी

Policeman Beaten Case : पीड़ित आरक्षक ने आरोप लगाया है कि, मारपीट के दौरान उसकी वर्दी तक फाड़ी गई है। फिलहाल, पुलिस ने महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

मुरैनाMay 17, 2025 / 11:54 am

Faiz

Policeman Beaten Case
Policeman Beaten Case : मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले लगातार बलंद होते जा रहे हैं। यहां कानून व्यवस्था के हालात ये हैं कि, खुद पुलिस ही गुंडे बदमाशों से मेहफूज नहीं है। बीते दिनों राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर कार में युवती के साथ शराब पी रहे बदमाशों ने टोकने पर आरक्षक के साथ मारपीट की थी। अभी इस मामले के आरोपियों को पकड़कर जेल पहुंचाया ही गया है कि अब सूबे के मुरैना में एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और वर्दी फाड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
आपको बता दें कि शहर के जौरा रोड पर यातायात व्यवस्था संभालने के लिए तैनात आरक्षक सिर्फ इसलिए मारपीट का शिकार होना पड़ा, क्योंकि उसने रॉन्ग साइड कार लेकर घुसे चालक को रोककर ट्रैपिक जाम होने की बात कहकर वाहन वापस लेने को कह दिया। इस बात से नाराज कार सवार एक महिला और दो पुरुषों ने आरक्षक के साथ न सिर्फ बदसुलूकी की, बल्कि उसके साथ मारपीट तक कर दी। यही नहीं, मारपीट करने वालों ने आरक्षक की वर्दी तक फाड़ दी। फिलहाल, इस मामले में मुरैना पुलिस ने तीनों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी कर्माचारी से मारपीट करने का केस दर्ज कर आरोपियों को दबोच लिया है।
यह भी पढ़ें- अब भाजपा के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की फिसली जुबान, आतंकियों को बोल गए ‘हमारे’, एक और बवाल

आरक्षक ने कही ये बात

Policeman Beaten Case
दरअसल, यातायात थाने के आरक्षक ज्ञानदीप कुशवाह ने शहर के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वो जौरा रोड पर तैनात था। इसी दौरान बिना नंबर की कार, जिसका ड्राइवर रॉन्ग साइड से गाड़ी ला रहा था। उक्त कार को रोकना चाहा तो कार चला रहा युवक गालियां देने लगा। आरक्षक के अनुसार, उसने गालियां देने का विरोध करते हुए कार का चालान करने की बात कही तो कार में सवार एक युवती समेत तीन लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी।
यह भी पढ़ें- पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के सीएम मोहन यादव से 5 सवाल, बोले- जवाब देकर जनता के साथ न्याय करें

क्या कहती है पुलिस?

Policeman Beaten Case
मामले की जानकारी देते हुए मुरैना के सिविल लाइन थाने के उपनिरीक्षक अजय वैशांतर ने कहा कि, दर्ज शिकायत के तहत पीड़ित आरक्षक ने आरोप लगाया है कि, मारपीट के दौरान उसकी वर्दी तक फाड़ी गई है। फिलहाल, आरक्षक की शिकायत पर बंटी उर्फ लाल सिंह पुत्र काशीराम धाकड़, बबीता धाकड़, अमर सिंह पुत्र रतीराम धाकड़ को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Morena / एमपी में एक और पुलिसकर्मी से मारपीट, रॉन्ग साइड कार लाने पर टोका तो वर्दी तक फाड़ दी

ट्रेंडिंग वीडियो