script97 पुलिसकर्मियों पर जल्द होगा फैसला, आ सकता है ट्रांसफर का आदेश ! | Decision will be taken soon on 97 policemen, transfer order may come! | Patrika News
भोपाल

97 पुलिसकर्मियों पर जल्द होगा फैसला, आ सकता है ट्रांसफर का आदेश !

MP News: जिन पुलिसकर्मियों का 2023 में भोपाल से ट्रांसफर हुआ था अब उन्होंने वापस भोपाल आने का आवेदन दिया है, लेकिन प्रमोशन रोकने से मना किया था जिसके चलते उन्हें ट्रांसफर कर दिया।

भोपालMay 11, 2025 / 12:14 pm

Astha Awasthi

Promotion Policy

Promotion Policy

MP News: नई प्रमोशन नीति के तहत 2021 में मध्यप्रदेश के कई पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया था। अस्थाई रूप से किए गए इन प्रमोशन में भोपाल के 160 पुलिसकर्मी ऐसे थे। इनके स्थानांतरण का आदेश 2023 में आया और दो लिस्ट में 160 कार्यवाहक एएसआइ बने पुलिसकर्मियों के अलग-अलग जिलों में ट्रांसफर कर दिए गए।
इनमें से 63 पुलिसकर्मियों को तो भोपाल से रवानगी दे दी गई, लेकिन 97 पुलिसकर्मी 2023 में हुए ट्रांसफर के आदेश के बाद भी भोपाल में 2 साल से जमे हुए हैं। इन्हें मौखिक आदेश पर भोपाल में रोका गया। इसके पीछे कारण बताया गया कि इन पुलिसकर्मियों ने ये आवेदन दिया था कि उन्हें पारिवारिक कारणों से भोपाल से ट्रांसफर न किया जाए जिसके लिए उनके प्रमोशन को भी रोका जा सकता है।
इतने पुलिसकर्मियों के आवेदन के बाद 97 पुलिसकर्मियों को तो रोक लिया गया, लेकिन इस पर आज तक फैसला नहीं हो पाया। इन पुलिसकर्मियों कई महिलाएं भी शामिल हैं जिन्होंने ट्रांसफर न करने के लिए आवेदन दिया था। इन पुलिसकर्मियों को प्रमोशन तो दिया गया लेकिन 3 साल बाद भी इस मामले को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर पुलिस मुख्यालय में भी विचार चल रहा है।

भोपाल में पुलिस बल की भी कमी

प्रमोशन के बाद ट्रांसफर हो रहे पुलिसकर्मियों की संख्या से भोपाल के बल पर भी प्रभाव पड़ता। फिलहाल पूरे भोपाल के पुलिस बल को देखे तो इनकी संख्या 5 हजार है जिनमें से थानों में करीब 15 सौ ही बल तैनात है। ऐसे में ट्रांसफर होने से शहर के पुलिस बल पर भी प्रभाव पड़ता।
ये भी पढ़ें: संविदा कर्मियों और आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगा बकाया वेतन, बजट जारी

प्रमोशन रोका तो अगली सूची में फिर आएंगे इनके नाम

कार्यवाहक एएसआइ बने पुलिसकर्मियों ने ट्रांसफर रुकवाने के लिए अपने प्रमोशन को रोकने का आवेदन तो दे दिया था लेकिन इसमें सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि इनके प्रमोशन रोककर डिमोट कर दिया गया तो आने वाली सूची में फिर इन पुलिसकर्मियों के नाम आ जाएंगे।

वापसी का दिया आवेदन

जिन पुलिसकर्मियों का 2023 में भोपाल से ट्रांसफर हुआ था अब उन्होंने वापस भोपाल आने का आवेदन दिया है, लेकिन प्रमोशन रोकने से मना किया था जिसके चलते उन्हें ट्रांसफर कर दिया। वहीं मुख्यालय उनके भोपाल वापसी को लेकर भी विचार कर रहा है।
भोपाल से उस वक्त पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर क्यों रोके गए। इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन जो आवेदन हमारे पास आए हैं उन्हें लेकर विचार जरूर चल रहा है और जल्द ही फैसला लिया जाएगा। इसे लेकर बैठक में चर्चा की गई थी। रुचि वर्धन मिश्रा, आइजी, प्रशासन विभाग, पीएचक्यू

Hindi News / Bhopal / 97 पुलिसकर्मियों पर जल्द होगा फैसला, आ सकता है ट्रांसफर का आदेश !

ट्रेंडिंग वीडियो