पहले बोला लड़की हुई है फिर 15 मिनट बाद दी मौत की सूचना
सपना शर्मा (24) पत्नी आकाश थापक टेंटरा को प्रसव के लिए परिजन दोपहर 12 बजे सिविल हॉस्पिटल सबलगढ़ लेकर आए। यहां मेटरनिटी में डॉ. नेहा राजौरिया ड्यूटी पर र्थी। सहायक स्टाफ नर्स गिरिजा रजक, हेमलता पाल, हौसला घोरमारे महिला को डिलेवरी रूम में ले गए। पति का आरोप है कि पहले मुझसे कहा गया कि आपकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है, जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ है। 15 मिनट बाद मुझसे बाहर आकर नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि प्रसूता की मौत हो गई है।
नायब तहसीलदार ने समझाकर थाने भेजा
नायब तहसीलदार रजनी बघेल ने पूरे मामले से एसडीएम अरविंद माहौर को अवगत कराया। साथ ही परिजन को थाने में आवेदन देने के लिए भेजकर मामले को शांत कराया। यह भी पढ़े –
मंत्री बने रहेंगे या देंगे इस्तीफा! जानिए क्या कह रहे विजय शाह पति का आरोप, लापरवाही से गई जान
प्रसूता की मौत के बाद उसके परिजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉ. नेहा राजौरिया व नर्सिंग स्टाफ पर एफआईआर की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। हंगामे के एक घंटे बाद नायब तहसीलदार रजनी बघेल को मौके पर आईं और उन्होंने आक्त्रसेशित परिजन से बातचीत की। मृतका के पति आकाश ने बताया कि जब डिलीवरी से पहले मुझसे नर्सिंग स्टाफ ने पांच हजार रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर हमसे कहा गया कि आपका रैफर पर्चा बना देते हैं, मुरैना ले जाओ। लेकिन रास्ते में डिलीवरी हो जाएगी, इसलिए आप यहीं प्रसव करवा लो। लापरवाही से मेरी पत्नी की जान गई है, इसलिए डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ पर एफआईआर हो।
बीपी बढ़ा हुआ था
मैं कोर्ट पेशी से अस्पताल लौटी, उस वक्त प्रसूता मेटरनिटी में थी। उसका बीपी बढ़ा हुआ था, इसलिए हमने उसे इंजेक्शन दिया। इसके तीन मिनट में ही वह कोलेप्स हो गई। पांच हजार रुपए मांगे जाने के आरोप बेबुनियाद हैं। डॉ. नेहा राजौरिया, सिविल हॉस्पिटल सबलगढ़