शाम को गायब हुई आंखों की रोशनी
शाम को पीड़िता की आंखों की रोशनी चली गई। जिसके बाद परिजन फिर से उसे इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचे, लेकिन खुद को निर्दोष बताते हुए मरीज को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर में इलाज कराया, लेकिन अभी तक मनीषा की आंखों की रोशनी वापस नहीं आई है।इधर, एसपी समीर सौरभ ने मामले को गंभीरता से लिया और एएसपी सुरेंद्र प्रताप सिंह डाबर को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा। पुलिस के द्वारा आरोपी डॉक्टर प्रमोद जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया और क्लीनिक को भी सील कर दिया गया है।