पूरा मामला बानमोर तहसील के उराहना गांव का बताया जा रहा है। किसान रसीद खां ने 15 अप्रैल 2025 को तहसील कार्यालय में अपनी पुश्तैनी जमीन के सीमांकन का आवेदन दिया था। सीमांकन का जिम्मा हल्का पटवारी ब्रजमोहन शर्मा को सौंपा गया था। जब सीमांकन के किसान ने पटवारी से मुलाकात की तो पटवारी ने पहले तीन लाख रुपए मांग और फिर दो लाख में काम करने की बात कही।
कलेक्टर से की शिकायत
किसान ने पटवारी से फोन पर की गई बातचीत को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद कलेक्टर को सौंप दी। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने एक्शन में आते हुए पटवारी ब्रजमोहन शर्मा को निलंबित कर दिया।