पांच लाख की नकदी और जेवरात भी ले गईं साथ
पीड़िता का आरोप है कि लड़कियां घर से 5 लाख रुपये नकद और शादी के लिए रखे गए जेवरात भी अपने साथ लेकर गई हैं। इनमें मंगलसूत्र, कुंडल जैसे कीमती जेवर शामिल हैं।
थाने से भगाए जाने का आरोप
लड़कियों की मां ने बताया कि 24 जून को जब वह गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने थाने गईं तो पुलिस ने मामला दर्ज करने के बजाय उन्हें थाने से भगा दिया।
पड़ोसी युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप
बाद में जानकारी मिली कि मोहल्ले में रहने वाला युवक रंजीत सैनी भी घर से गायब है और उसने ही बहनों को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है।
शादी की तैयारियों के लिए निकाले थे पैसे
महिला ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी की हाल ही में गोद भराई हुई थी और शादी की तैयारियों के लिए बैंक से 5 लाख रुपये निकाले गए थे, जो घर में ही रखे थे।
अप्रिय घटना की जताई आशंका
पीड़िता को संदेह है कि उसकी बेटियों के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है, जिससे वह काफी डरी और परेशान है। एसएसपी से की शिकायत, FIR दर्ज
थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने एसएसपी से संपर्क किया। एसएसपी के आदेश पर मझोला पुलिस ने नामजद युवक रंजीत सैनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस तलाश में जुटी
फिलहाल पुलिस दोनों बहनों और आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। मामला गंभीर होने के चलते जांच तेज कर दी गई है।