scriptKanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के लिए ट्रैफिक प्लान जारी, 11 जुलाई से शुरू होगी यात्रा, भारी वाहनों की एंट्री रहेगी बंद | Traffic plan released for Kanwar Yatra | Patrika News
मुरादाबाद

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के लिए ट्रैफिक प्लान जारी, 11 जुलाई से शुरू होगी यात्रा, भारी वाहनों की एंट्री रहेगी बंद

Kanwar Yatra News: कांवड़ यात्रा को लेकर मुरादाबाद पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। 11 जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा के दौरान हर शुक्रवार से सोमवार तक भारी व हल्के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

मुरादाबादJun 29, 2025 / 12:34 pm

Mohd Danish

Traffic plan released for Kanwar Yatra

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के लिए ट्रैफिक प्लान जारी | Image Source – Social Media

Traffic plan released for Kanwar Yatra: सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। इस दौरान लाखों की संख्या में कांवड़िये ब्रजघाट से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने यातायात को लेकर विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।

सप्ताहांत पर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि सावन के हर शुक्रवार सुबह 8 बजे से सोमवार रात 8 बजे तक रोडवेज-प्राइवेट बस, डंपर, ट्रक और अन्य मालवाहक भारी वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।
वहीं, हर रविवार सुबह 8 बजे से सोमवार रात 8 बजे तक जीप, कार, पिकअप जैसे हल्के वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी।

इस बार चार सोमवार और एक शिवरात्रि

इस वर्ष सावन में कुल चार सोमवार व एक शिवरात्रि आ रही है। बरेली, संभल, चंदौसी, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर के श्रद्धालु हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री से जल भरकर अपने निकटवर्ती शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे।

वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान लागू

कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-मुरादाबाद रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।

डायवर्जन का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:

पहला सोमवार (14 जुलाई): 11-17 जुलाई

दूसरा सोमवार (21 जुलाई) और शिवरात्रि (23 जुलाई): 18-23 जुलाई
तीसरा सोमवार (28 जुलाई): 25-28 जुलाई

चौथा सोमवार (4 अगस्त): 1-4 अगस्त

डायवर्जन मार्गों का विवरण

  1. बरेली से दिल्ली:
भारी वाहन आंवला से शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला, डिबाई, नरौरा होते हुए बुलंदशहर से दिल्ली भेजे जाएंगे।
  1. रामपुर से दिल्ली:
वाहन शाहबाद से डायवर्ट होकर बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा होते हुए दिल्ली जाएंगे।

  1. मुरादाबाद से दिल्ली:
भारी और हल्के वाहन संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिकंद्राबाद होते हुए गाजियाबाद और दिल्ली पहुंचेंगे।
  1. मुरादाबाद से मेरठ:
भारी वाहन टीएमयू, अगवानपुर बाइपास, छजलैट, नूरपुर, बिजनौर, मीरापुर, मवाना होकर मेरठ भेजे जाएंगे।

  1. चांदपुर से दिल्ली:
वाहन बिजनौर के जलीलपुर से गंगा पुल, हस्तिनापुर, मवाना, मेरठ होते हुए दिल्ली जाएंगे।
  1. नूरपुर/शिवाला कलां/फीना से अमरोहा:
भारी वाहन नौगांवा सादात, अमरोहा की ओर न भेजे जाएं।

  1. संभल से दिल्ली:
भारी वाहन बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजे जाएंगे। गवां से हसनपुर की ओर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
  1. अमरोहा से दिल्ली:
वाहन शिवाला कलां, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ, मवाना होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे।

  1. गजरौला चौपला से दिल्ली:
भारी वाहन गजरौला, हसनपुर, रहरा, गवां, अनूपशहर, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजे जाएंगे।

  1. हसनपुर से दिल्ली:
वाहन संभल, बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होकर दिल्ली पहुंचेंगे।
  1. दिल्ली से बरेली-लखनऊ:
भारी वाहन लालकुआं, दादरी, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, गुन्नौर, सहसवान, बदायूं होते हुए बरेली और लखनऊ जाएंगे।

  1. मेरठ से बरेली:
भारी और हल्के वाहन बिजनौर, धामपुर, स्यौहारा, कांठ, मुरादाबाद होते हुए बरेली भेजे जाएंगे।
  1. हापुड़/मेरठ से रामपुर:
गढ़ चौपला, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी, बिलारी, शाहबाद होते हुए रामपुर भेजे जाएंगे।

पुलिस की अपील

पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि निर्धारित डायवर्जन मार्गों का पालन करें और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात सुचारू रूप से चलता रहे और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

Hindi News / Moradabad / Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के लिए ट्रैफिक प्लान जारी, 11 जुलाई से शुरू होगी यात्रा, भारी वाहनों की एंट्री रहेगी बंद

ट्रेंडिंग वीडियो