पुलिस लाइन में आयोजित मॉक ड्रिल में आपात स्थिति की घोषणा के लिए सायरन बजते ही नागरिक सतर्क हो गए। पुलिस, प्रशासन, अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया। जिले में 100 से अधिक स्थानों पर सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया गया, जबकि दमकल विभाग की गाड़ियाँ दौड़ती नजर आईं।
ब्लैकआउट के लिए व्यापक तैयारी
जिलाधिकारी अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल की देखरेख में पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल हुई। शाम 8:05 बजे ब्लैकआउट की योजना के तहत नागरिकों को रोशनी बंद रखने, स्क्रीन व होर्डिंग बुझाने और वाहनों की लाइट बंद करने की जानकारी दी गई। डीएम ने बताया कि यह अभ्यास इसलिए जरूरी है ताकि हवाई साधनों से आबादी क्षेत्र की पहचान न हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि ब्लैकआउट के दौरान रेल और हाईवे यातायात जारी रहेगा, लेकिन निजी वाहन चालकों को हेडलाइट बंद कर किनारे रुकने की सलाह दी गई।
स्कूल में छात्रों को दी गई युद्धकालीन सुरक्षा की जानकारी
अमरोहा के हसनपुर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज में सीओ दीप कुमार पंत के निर्देशन में मॉक ड्रिल कराई गई। इसमें छात्रों को युद्ध की आशंका में कैसे शांत और समझदारी से व्यवहार करना है, इसकी जानकारी दी गई।
सीओ ने बच्चों को बताया कि मजबूत ढांचे की आड़ लेना
अफवाहों से बचना और ज़रूरी वस्तुओं का भंडारण करना आवश्यक होता है। उन्हें प्राथमिक इलाज जैसे पट्टी बांधना, रक्तस्राव रोकना भी सिखाया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने कहा कि ऐसे अभ्यास छात्रों को मानसिक रूप से तैयार करते हैं।
डीएमए में छात्रों को बताया गया आपात स्थिति में बचाव का तरीका
रामपुर के दयावती मोदी अकादमी में भी मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। डीएम जोगिंदर सिंह और एसपी विद्यासागर मिश्रा की मौजूदगी में फायर ब्रिगेड कर्मियों ने इमारत से सुरक्षित बाहर निकलने की विधि सिखाई और आपात स्थिति में स्वयं और दूसरों की जान बचाने के उपाय बताए।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चला जागरूकता अभियान
अमरोहा जिले में स्कूलों, फैक्ट्रियों और कॉलोनियों में मॉक ड्रिल कराई गई। नागरिकों को रेस्क्यू प्रक्रिया, प्राथमिक इलाज, आपातकालीन नंबरों और सुरक्षित स्थानों की जानकारी दी गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह पूर्व नियोजित अभ्यास है और इसका उद्देश्य केवल जागरूकता फैलाना है। एनडीआरएफ, पुलिस, दमकल और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमों ने पूरे जनपद में ड्रिल को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।