घटना के बाद गांव में तैनात पुलिस बल और जानकारी लेते अफसर
Murder : मेरठ में 25 हजार के इनामी बदमाश को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद से गांव में तनाव है। आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। एसएसपी ने पूरे गांव में पुलिस बल तैनात करवा दिया है।
घटना मेरठ के गांव पांचली की है। इसी गांव के रहने वाले रिंकू पर 25 हजार रुपये का इनाम है। पिछले दिनों यह जेल से छूटकर आया था। हस्तिनापुर के एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में अदालत ने इसे दस साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद यह जेल से छूटकर आया तो इसने 9 फरवरी को इमरान नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी। इसके बाद से यह फिर फरार हो गया। मेरठ पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।
गांव में पहुंचा था फिर हत्या करने
अब गुरुवार रात को रिंकू अचानक अपने गांव पहुंचा। गांव वालों का कहना है कि इमरान की गोली मारकर हत्या करने के बाद रिंकू ने धमकी दी थी कि और लोगों को भी मारेगा। गुरुवार को इसने राहुल और इसके भाई आजाद को मारने के लिए दोनों पर फायर कर दिया। गोली आजाद के पैर में लगी। गोली की आवाज सुनकर गांव को लोग आ गए। खुद को घिरता हुआ देख रिंकू ने खुद को गांव के ही एक मकान में बंद कर लिया। इसके बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने रिंकू को खींचकर घर से बाहर निकाला और पीटने लगे। इसी बीच राहुल ने रिंकू की पिस्टल छीनकर उसे गोली मार दी और फरार हो गया।
अब राहुल की तलाश कर रही पुलिस
बताया जा रहा है कि, रिंकू राहुल को मारने के लिए आया था। राहुल को लगा कि अगर आज भी रिंकू बच गया तो वो फिर उसे मारेगा। एसे में अपनी जान बचाने के लिए राहुल आगे आया और जब ग्रामीण रिंकू को पीट रहे थे उसी वक्त राहुल ने रिंकू की पिस्टल छीन ली और उसे गोली मार दी। हालांकि अभी तक इस घटना का कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला है। रिंकू की मौत के बाद से राहुल फरार है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि अभी तक यही घटना बताई जा रही है। पुलिस जांच कर रही है। रिंकू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। गांव में फोर्स तैनात है।