Meerut News:
मेरठ जिले में एक दरोगा को महिला मित्र के साथ होटल में जाना महंगा पड़ गया है। बताया जाता है कि जब दरोगा होटल से बाहर निकल रहा था। तो कुछ लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। दरोगा के पीटे जाने के बाद उसकी महिला मित्र वहां से फरार हो गई। उसकी जानकारी जब पुलिस के अधिकारियों को हुई तो एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। अब दरोगा की पिटाई करने वाले युवक को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
शादी वर्दी में दरोगा महिला मित्र के साथ होटल में गया था
मेरठ जिले के सरुरपुर थाना क्षेत्र के भूनी चौकी प्रभारी सादी वर्दी में बुधवार शाम को अपनी एक महिला के साथ होटल में गए थे। दरोगा को महिला मित्र के साथ जाता देख कुछ युवक होटल में पहुंच गए। दोनों को पकड़ लिया। चौकी प्रभारी के विरोध करते हुए गाली-गलौज करने की कोशिश की। लेकिन बात बिगड़ गई। इसके बाद युवकों ने दरोगा से मारपीट शुरू कर दी। वहीं, मौका पाकर महिला वहां से खिसक गई। इतना ही नहीं युवकों ने दरोगा की पिटाई का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद होटल की डिवीआर निकाल ले गए। इस दौरान दबंगों ने दरोगा को होटल से लेकर बाहर सड़क तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
महिला का कोई विवाद चल रहा था इसलिए वह होटल में मिलने आई थी
दरोगा का कहना है कि उस महिला का कोई विवाद चल रहा है। जिस वजह से वह मिलना चाहती थी। महिला चौकी में नहीं आना चाहती थी। ताकि उसे कोई देखे न और हमला न कर दे। इसीलिए वह होटल में आई थी। इस पूरे मामले में पुलिस की छवि को धूमिल होते देख उसे तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया। Gonda: डीएम सख्त अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, जेसीबी समेत 4 ट्रैक्टर ट्राली जब्त
एसपी ने दरोगा को किया लाइन हाजिर, मारपीट करने वाला अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है एसपी देहात को इस मामले की जांच सौंपी गई है। पुलिस ने हिस्ट्री सीटर निक्की तालियान को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जा रही है। पुलिस की गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।