scriptMeerut Accident : आर्मी स्कूल की वैन में कैंटर घुसा, एक छात्रा की मौके पर मौत, कई घायल | Meerut Accident Army school van collides with canter one student died and several others injured | Patrika News
मेरठ

Meerut Accident : आर्मी स्कूल की वैन में कैंटर घुसा, एक छात्रा की मौके पर मौत, कई घायल

Meerut Accident : वैन सुबह के समय बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। स्कूल पहुंचने से पहले ही यह दुर्घटना हो गई।

मेरठJul 31, 2025 / 12:25 pm

Shivmani Tyagi

accident

प्रतीकात्मक फोटो

Meerut Accident : मेरठ के कंकरखेड़ा में सुबह-सुबह एक भीषण दुर्घटना हुई। आर्मी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही वैन में एक कैंटर घुस गया। इस दुर्घटना में वैन सवार एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच घायल हैं। आनन-फानन में इन सभी को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।

सुबह स्कूल के समय हुई दुर्घटना ( Meerut Accident )

यह दुर्घटना सुबह उस वक्त हुई जब आर्मी स्कूल की वैन छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक कैंटर ने इस वैन को बीच से टक्कर मार दी। दुर्घटना में वैन ( OMNI ) बीच से पिचक गई। वैन के अंदर चीख-पुकार मच गई। घायल छात्र-छात्राओं को पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। इस दुर्घटना में खिड़की की तरफ बैठी हुई छात्रा आर्या सिरोही की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना की खबर मिलते ही अस्पताल की ओर दौड़ पड़े परिजन

परिजनों को जब पता चला कि उनके जिगर के टुकड़े जिस वैन से स्कूल जा रहे थे उसे कैंटर ने टक्कर मार दी है तो परिजन सेना के अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। इसके बाद अस्पताल में भी रुदन मच गया। घायल सभी पांच छात्र-छात्राओं को उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि पूरी दुर्घटना का पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि कैंटर ऑवरलोड था। सुबह के समय मौसम भी ठीक नहीं था। कैंटर चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Meerut / Meerut Accident : आर्मी स्कूल की वैन में कैंटर घुसा, एक छात्रा की मौके पर मौत, कई घायल

ट्रेंडिंग वीडियो