scriptछह माह से वेतन नहीं मिला तो कर्मचारी ने दी जान, सुसाइड से पहले छोड़ी दिल दहलाने वाली रिकॉर्डिंग | Patrika News
मेरठ

छह माह से वेतन नहीं मिला तो कर्मचारी ने दी जान, सुसाइड से पहले छोड़ी दिल दहलाने वाली रिकॉर्डिंग

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ एक कर्मचारी ने पोर्कलेन मशीन के सामने कूदकर जान दे दी। आरोप है कि उसे छह माह की तनख्वाह नहीं मिल रही थी। पुलिस को पीड़ित की एक ऑडियो रिकार्डिंग मिली है।

मेरठMay 03, 2025 / 09:53 am

Aman Pandey

sucide, meerut news, meerut crime, up news

प्रतिकात्मक फोटो।

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर स्थित डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के किनारे मिट्टी डालने वाली पोकलेन मशीन के चालक मिथिलेश उपाध्याय ( 36 ) निवासी बिहार ने मशीन के आगे लेटकर खुदकुशी कर ली। इस दौरान मशीन ऑटोमेटिक मोड पर होने के कारण कॉरिडोर की लेयर पर चढ़ने के बाद खेतों में घुस गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। बताया गया कि ठेकेदार के वेतन न देने और उत्पीड़न से परेशान होकर उसने जान दी है।

संबंधित खबरें

बिहार का रहने वाला था कर्मचारी

बिहार के सिवान जिले के नेहरवा गांव निवासी 36 वर्षीय मिथलेश उपाध्याय चार साल से डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर पर मिट्टी की लेयर समतल करने का कार्य कर रहे थे। आरोप है कि कंपनी ठेकेदार से उनका छह माह से पूरा वेतन रोक रखा है। इससे वह काफी परेशान था। थिलेश कंपनी के अन्य कर्मचारियों के साथ स्टेशन के पास बने कैंप में रहता था।

साथी को बाहर भेजकर उठाया आत्मघाती कदम

शुक्रवार शाम उसने साथी कर्मचारी गुड्डू को कुछ सामान लेने के लिए भेज दिया। इसी दौरान पोर्कलेन मशीन चालू करने के बाद मशीन के आगे कूदकर मिथिलेश ने जान दे दी। सामान लेकर लौटे गुड्डू ने यह मंजर देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने ठेकेदार अजब सिंह और अन्य कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

मां ने ई-रिक्शा चलाकर पढ़ाया, लेकिन बेटी के एक फैसले ने सब कुछ खत्म कर दिया, अब नहीं रही 4 भाइयों की लाड़ली

पोर्कलेन के सामने कूदकर दी जान

पोर्कलेन मशीन के सहायक गुडडू ने बताया कि पोर्कलेन मशीन ऑटोमेटिक मोड पर थी और मिथलेश के शरीर को रौंदने के बाद मशीन रेलवे ट्रैक पर चढ़ गई और पत्थर से टकराकर नीचे आ गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक के मोबाइल से नंबर से उनके परिजनों को जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि परिजनों को सूचित कर दिया है।

Hindi News / Meerut / छह माह से वेतन नहीं मिला तो कर्मचारी ने दी जान, सुसाइड से पहले छोड़ी दिल दहलाने वाली रिकॉर्डिंग

ट्रेंडिंग वीडियो