scriptWeather Update: बारिश के में बन रहे आसार, भीषण उमस से लोग परेशान | Weather Update: Chances of rain are increasing, people are troubled by severe humidity | Patrika News
मऊ

Weather Update: बारिश के में बन रहे आसार, भीषण उमस से लोग परेशान

जनपद मऊ में मौसम आमतौर पर गर्म और उमस भरा रहा। सुबह से ही धूप खिली रही, हालांकि दिन के दूसरे पहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

मऊJul 07, 2025 / 11:38 am

Abhishek Singh

Mau weather

Mau weather , PC- patrika

Weather news: सोमवार, 7 जुलाई को जनपद मऊ में मौसम आमतौर पर गर्म और उमस भरा रहा। सुबह से ही धूप खिली रही, हालांकि दिन के दूसरे पहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

संबंधित खबरें

हवा में नमी की मात्रा अधिक रहने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। दिनभर पूर्वी हवाएं 8 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती रहीं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, जिससे कुछ हद तक गर्मी से राहत मिल सकती है।
कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि मौसम को देखते हुए खेतों में जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त रखें और नमी के अनुसार फसल की सिंचाई करें। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने अत्यधिक गर्मी और उमस से बचने के लिए नागरिकों को दिन में बाहर निकलने पर सावधानी बरतने और अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी है।

Hindi News / Mau / Weather Update: बारिश के में बन रहे आसार, भीषण उमस से लोग परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो