scriptअब्बास अंसारी हेट स्पीच मामले में बहस पूरी, इलाहाबाद हाईकोर्ट 5 जुलाई को सुनाएगा फैसला | Patrika News
मऊ

अब्बास अंसारी हेट स्पीच मामले में बहस पूरी, इलाहाबाद हाईकोर्ट 5 जुलाई को सुनाएगा फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भड़काऊ भाषण मामले में अब्बास अंसारी की याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली है। इस मामले में 5 अगस्त 2025 को फैसला सुनाया जाएगा।

मऊJul 30, 2025 / 07:57 pm

Avaneesh Kumar Mishra

इलाहाबाद हाईकोर्ट, PC- एक्स।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में भड़काऊ भाषण (हेट स्पीच) मामले में मऊ के पूर्व विधायक अब्बास अंसारी की याचिका पर बुधवार को सुनवाई पूरी हो गई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायमूर्ति समीर जैन की एकल पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट इस मामले पर अपना निर्णय 5 जुलाई 2025 को सुनाएगा।

संबंधित खबरें

यह मामला 2022 के विधानसभा चुनाव से जुड़ा है, जब अब्बास अंसारी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया था। इस मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इस सजा के बाद उनकी विधायकी रद्द कर दी गई थी।
अब्बास अंसारी ने अपनी सजा के खिलाफ जिला जज मऊ की अदालत में अपील की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी सजा पर रोक लगाने की मांग करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में आपराधिक पुनरीक्षण अर्जी (क्रिमिनल रिवीजन एप्लीकेशन) दाखिल की है।

क्या था मामला?

पूरा मामला विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान का है। उस समय नगर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर मोहल्ले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने खुले मंच से अधिकारियों को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद और सरकार बनने पर अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक रहेगी और उनका “हिसाब-किताब” लिया जाएगा। अब्बास अंसारी ने मंच से ही यह धमकी भरे शब्द चुनावी जनसभा में बोले थे, जिसके बाद उनके खिलाफ हेट स्पीच का मामला दर्ज किया गया था।

Hindi News / Mau / अब्बास अंसारी हेट स्पीच मामले में बहस पूरी, इलाहाबाद हाईकोर्ट 5 जुलाई को सुनाएगा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो