मामला गोवर्धन क्षेत्र के माधुरी कुंड निवासी प्रह्लाद सिंह से जुड़ा है। एक माह पहले उनका गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था, जिसकी दूसरे पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने प्रह्लाद सिंह के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की थी। यह मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है।
प्रह्लाद सिंह का आरोप है कि इसी मामले में पुलिसकर्मी उन पर लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे थे और विरोध करने पर थाने में बंद करने की धमकी दे रहे थे। इसी दौरान उनके बेटे बृज किशोर ने अडींग चौकी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर कपिल नागर की इस दबाव बनाने की शिकायत सीएम पोर्टल पर कर दी।
प्रह्लाद सिंह ने बताया कि सीएम पोर्टल पर शिकायत करने के बाद सब-इंस्पेक्टर कपिल नागर आगबबूला हो गए। सोमवार शाम को पुलिस ने पिता-पुत्र को चौकी बुलाया। आरोप है कि इसी दौरान पुलिस ने उनके बेटे बृज किशोर को हिरासत में ले लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की। लात-घूसों से उसके गुप्तांगों को गंभीर रूप से चोटिल कर दिया गया।
SSP ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
पुलिसकर्मियों ने खुद ही घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार को परिजन घायल बृज किशोर को साथ लेकर न्याय के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंचे। एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देश पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, सब-इंस्पेक्टर कपिल नागर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि बृज किशोर ने 26 जुलाई को पुलिस को गांव में फायरिंग होने की झूठी सूचना दी थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि वहां कोई घटना नहीं घटी थी, बल्कि दो पक्षों में मामूली विवाद हो रहा था, जिसमें एक पक्ष बृज किशोर का था। झूठी सूचना पर जब उन्होंने बृज किशोर को फोन किया तो उसका नंबर बंद आने लगा।
SI ने आरोपों को बताया झूठा
कपिल नागर के अनुसार, सोमवार को बृज किशोर और उसके परिवार को चौकी बुलाया गया और विवाद के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की गई। उन्होंने इन सभी आरोपों को झूठा बताया और कहा कि युवक को हाइड्रोसील की समस्या है, जिसकी वजह से उसके गुप्तांगों पर सूजन आ गई है।