रोते-रोते युवक ने सुनाई परेशानी
युवक शाहजहांपुर से आया पार्टी कार्यकर्ता तालिब था। वो मंच पर पहुंचा और रोते हुए अखिलेश यादव को अपनी परेशानी बताने लगा। तालिब ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर पार्टी के समर्थन में एक गाना साझा कर रहा था, जिसके चलते पुलिस ने उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। अखिलेश ने हैरानी जताते हुए पूछा कि आखिर ऐसा कौन सा गाना था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की? इसके बाद तालिब ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, “अखिलेश भैया का जो सामना करेगा, उसे रेल दिया जाएगा।” यह सुनते ही वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई। खुद अखिलेश यादव भी अपनी मुस्कान नहीं रोक पाए और पूरा माहौल हल्का-फुल्का हो गया। यह पल कैमरे में कैद हो गया और जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
तालिब ने अपने अंदाज में बताया कि वे समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करते हैं और इसी वजह से उन पर पुलिस की नजर है। हालांकि, अखिलेश यादव ने तालिब को आश्वासन दिया कि पार्टी उनके साथ है और उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा।