scriptSchool Closed: बच्चों की बल्ले-बल्ले: स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, 22 जिलों में बंद रहेंगे 1 से 12 वीं तक के स्कूल | School Closed: Children are happy: Holiday announced in schools, schools from 1st to 12th will remain closed in 22 districts | Patrika News
लखनऊ

School Closed: बच्चों की बल्ले-बल्ले: स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, 22 जिलों में बंद रहेंगे 1 से 12 वीं तक के स्कूल

School Closed: यूपी में मौसम का कहर जारी है। इसकी वजह से लखनऊ समेत 22 जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। लोगों से घरों में रहने की सलाह दी गई है।

लखनऊAug 04, 2025 / 10:39 am

Aman Pandey

School Closed: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। नदियां उफान पर आ गई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। इसकी वजह से लखनऊ समेत 22 जिलों में 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

लखनऊ में बंद रहेगे स्कूल

लखनऊ में लगातार 3 दिन से बारिश हो रही जारी है। ऐसे में DIOS ने आज लखनऊ के सभी स्कूलों की छुट्टी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मैसेज जारी कर कहा कि लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से स्कूलों की छुट्टी रहेगी। कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल आज यानी 4 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिया है कि जो बच्चे स्कूल के लिए निकल चुके हैं, उन्हें तुरंत वापस बुलाया जाए। लखनऊ के साथ-साथ बहराइच, अयोध्या, अमेठी, और अंबेडकर नगर में भी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी हुआ है।

सरकारी और प्राइवेट स्कूल में छुट्टी की घोषणा

चित्रकूट में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश जारी है। इसकी वजह से बाढ़ और जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। डीएम के निर्देश पर सोमवार को कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

इन जिलों में भी स्कूल बंद

मिर्जापुर में भारी बारिश को लेकर डीएम पवन कुमार गंगवार ने 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी की घोषणा कर दी है। उधर, रायबरेली में बहुत भारी बारिश देखने को मिल रही है। बिगड़ते मौसम को देखते हुए डीएम हर्षिता माथुर ने स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। इस पर सरकारी और प्राइवेट कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों में सोमवार को छुट्टी कर दी गई है। सुलतानपुर में भी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे।

Hindi News / Lucknow / School Closed: बच्चों की बल्ले-बल्ले: स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, 22 जिलों में बंद रहेंगे 1 से 12 वीं तक के स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो