scriptबहन गिड़गिड़ाती रही लेकिन हमलावरों ने एक ना सुनी; ईंट से कुचा भाई का चेहरा और… | man murdered inside his house in Lucknow incident carried out due to a land dispute | Patrika News
लखनऊ

बहन गिड़गिड़ाती रही लेकिन हमलावरों ने एक ना सुनी; ईंट से कुचा भाई का चेहरा और…

UP Crime: बहन के सामने उसके भाई पर ताबड़तोड़ हमला किया गया। इस दौरान शख्स की बहन ने गिड़गिड़ाकर हमलावरों से शख्स को छोड़ने की कहा लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। जानिए पूरा मामला क्या है?

लखनऊJul 29, 2025 / 03:53 pm

Harshul Mehra

Murder

बहन के सामने भाई की धारदार हथियार से हत्या। फोटो सोर्स- पत्रिका न्यूज

UP Crime: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामला लखनऊ के रहीमाबाद इलाके का बताया जा रहा है। शख्स पर उसकी बहन के सामने धारदार हथियार से हमला किया गया।

6 नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घर में घुसे हमलावरों ने शख्स को ईंट से कूचा। इसके अलावा उस पर धारदार हथियार से हमला भी किया गया। जब शख्स की मौत हो गई तो आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक की बहन की शिकायत पर 3 महिलाओं समेत 6 नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार देर रात ग्राम बखतौरी में पूरी घटना को अंजाम दिया गया।

मौके से साक्ष्य जुटा रही पुलिस

मृतक का नाम अमन दीक्षित ( उम्र-32) बताया जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है। साथ ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है। इसके अलावा आरोपियों की गिरफ्तारी के भी पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।

ईंट से किया गया हमला, युवक की मौत

मृतक की बहन राधिका का कहना है कि अपने आधा दर्जन साथियों के साथ गांव में रहने वाले पंकज दीक्षित, मंजू दीक्षित, नीरज दीक्षित, सपना दीक्षित, कल्पना दीक्षित और विमलेश दीक्षित घर में घुस आए। घर में घुसते ही उन्होंने अमन पर ईंट और बांके से हमला कर दिया। हमले के कारण अमन जमीन पर गिर गया। हमलावर यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्होंने ईंट से अमन का चेहरा और सिर कूच दिया। शख्स की मौत होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।

सालभर से चल रहा था झगड़ा

मृतक की बहन राधिका का कहना है कि जमीन का विवाद, गांव के कुछ लोगों से चल रहा था। इसको लेकर सालभर से झगड़ा होता था। इस दौरान कई बार आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इंस्पेक्टर आनंद द्विवेदी का मामले को लेकर कहना है कि मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

Hindi News / Lucknow / बहन गिड़गिड़ाती रही लेकिन हमलावरों ने एक ना सुनी; ईंट से कुचा भाई का चेहरा और…

ट्रेंडिंग वीडियो