सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सौम्या ने फांसी लगाने से पहले इंस्टाग्राम पर दो लाइव वीडियो पोस्ट किए, जिसमें उसने अपने साथ हो रही मारपीट और मानसिक प्रताड़ना की पूरी दास्तान रो-रोकर बयां की।
वीडियो में सुनाई दर्द भरी कहानी वीडियो में सौम्या ने बताया कि उसका पति अनुराग, बहनोई संजय (जो रायबरेली में पुलिसकर्मी है) और भाई रंजीत (अधिवक्ता) उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। वह वीडियो में अपने शरीर पर मारपीट के निशान भी दिखाती है और कहती है—
“मैं जानवरों की तरह पिटी हूं, अब बर्दाश्त नहीं होता।”
उसने कहा कि पति ने सुबह बुरी तरह पीटा और फिर ड्यूटी पर चला गया। “दहेज की मांग पूरी न होने पर वह दूसरी शादी की धमकी देता है। पुलिस से कई बार शिकायत की, पर सुनवाई नहीं हुई,” यह आरोप सौम्या ने वीडियो में बीकेटी पुलिस पर भी लगाया।
घटना का क्रम मृतका सौम्या मूल रूप से मैनपुरी जिले के अलीपुर की रहने वाली थी। उसने 2023 में अनुराग से प्रेम विवाह किया था। अनुराग 2019 बैच का सिपाही है और मैनपुरी के जगदीशपुर का निवासी है।
दोनों बाना गांव में किराए के मकान में रहते थे। इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सौम्या को फंदे से उतार कर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पति हिरासत में, आगे की जांच जारी बीकेटी एसीपी अमोल मुर्कुटे ने बताया कि पति अनुराग को हिरासत में लिया गया है और सौम्या के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद मृतका का पोस्टमॉर्टम और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।