खाली पदों की भरने की प्रक्रिया शुरू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार, राजस्व परिषद ने इन खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार के कुल 1234 पदों में से 353 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं, लेखपाल के कुल 30837 पदों में से 7531 खाली पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। राजस्व लिपिक के 1756 पदों पर सीधी भर्ती
राजस्व लिपिक के पदों की बात करें तो, कुल 10406 पदों में से 5712 पद भरे हुए हैं, जबकि 4694 पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों में से 2938 पद पदोन्नति के माध्यम से और 1756 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इन सीधी भर्ती वाले पदों को भरने का प्रस्ताव भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दिया गया है। इन भर्तियों के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है, जिससे प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।