सुपरफूड्स की इस दौड़ में छोटे-छोटे बीजों की ताकत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ये बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर, प्रोटीन और कई तरह के विटामिन्स से भरपूर होते हैं जो ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 पौष्टिक बीज जो दिमाग को देंगे सुपरपावर, साथ ही ये कैसे खाएं इसका तरीका भी।
अलसी के बीज (Flaxseeds)
सुबह गुनगुने पानी के साथ एक चम्मच पिसी हुई अलसी लें।
दही, ओट्स या स्मूदी में मिलाकर खा सकते हैं।
ध्यान रखें, साबुत की बजाय पिसी हुई अलसी जल्दी पचती है।
सूरजमुखी के बीज (Sunflower Seeds)
सूरजमुखी के बीजों में विटामिन E अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो न्यूरोलॉजिकल हेल्थ को सपोर्ट करता है और याददाश्त को तेज बनाता है।इन्हें भूनकर स्नैक की तरह खाएं।
सलाद या ओटमील में टॉपिंग के तौर पर इस्तेमाल करें।
रोजाना 1-2 चम्मच की मात्रा पर्याप्त है।
कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds)
कद्दू के बीज मैग्नीशियम, जिंक और आयरन से भरपूर होते हैं, जो दिमाग की कार्यक्षमता, याददाश्त और मूड को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।रोस्टेड पम्पकिन सीड्स को लंच के साथ लें।
स्मूदी बाउल या योगर्ट में मिलाएं।
रोजाना एक मुठ्ठी भर बीज पर्याप्त हैं।
चिया सीड्स (Chia Seeds)
चिया सीड्स फाइबर, ओमेगा-3 और एंटीऑक्सीडेंट्स का बेहतरीन स्रोत हैं। ये मस्तिष्क को ऊर्जा देते हैं और मेमोरी रिटेंशन में मदद करते हैं।चिया पुडिंग बनाकर ब्रेकफास्ट में लें
स्मूदी या जूस में मिलाकर पिएं
तिल के बीज (Sesame Seeds)
तिल के बीजों में टायरोसीन पाया जाता है, जो ब्रेन में डोपामिन का उत्पादन बढ़ाता है। इससे मूड अच्छा रहता है और फोकस बेहतर होता है।रोटी पर तिल छिड़ककर सेंक सकते हैं।
रोजाना 1-2 चम्मच लेना पर्याप्त है। डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।