Monsoon Care Tips Oily Skin (फोटो सोर्स : Freepik)
Monsoon Care Tips Oily Skin: मानसून आते ही ठंडक तो मिलती है लेकिन स्किन के लिए? बस आफत ही समझो। ऑयली या फिर कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए तो ये मौसम जैसे कोई एग्जाम का टाइम हो गया हो। चेहरा बार-बार पसीने से भीगता है, चिपचिपा महसूस होता है और ऊपर से स्किन ऐसी फीकी-सी दिखने लगती है कि पूछो मत। रोज का यही झंझटऑयली स्किन से कैसे छुटकारा पाएं।
सच कहूं तो घर में रखी कुछ मामूली चीजें भी आपकी चिपचिपी स्किन (Oily Skin) की दिक्कत दूर करने में कमाल कर सकती हैं। तो चलो जान लेते हैं पांच ऐसी चीजों के बारे में जो मॉनसून (Monsoon Care Tips Oily Skin) में आपकी स्किन को चिपचिपेपन से बचा सकती हैं।
गुलाब जल ट्राय करो
मानसून में स्किन चिकचिक (Monsoon Care Tips Oily Skin) हो जाती है तो? सीधी बात गुलाब जल ट्राय करो इसमें नैचुरल ऐस्ट्रिंजेंट वाला टच होता है जिससे स्किन टाइट रहती है और ओवरएक्टिव ऑयल कंट्रोल में रहता है। सुबह-शाम बस थोड़ा सा गुलाब जल कॉटन बॉल पर लो और चेहरे पर हल्के हाथों से लगा लो।
ये तो दादी-नानी का आजमाया नुस्खा है। पता नहीं कितने सालों से लोग इसे चेहरे पर लगा रहे हैं। ये मिट्टी चेहरे की चिपचिपी तेल Monsoon Care Tips Oily Skin को खींच लेती है मतलब ऑयली स्किन वालों के लिए तो जैसे वरदान। ऊपर से फेस पर एक ठंडक-सी महसूस होती है । हफ्ते में दो बार लगाओ, देखना चेहरे की चिकनाई खुद-ब-खुद कम हो जाएगी।
नीम और एलोवेरा
नीम तो पिंपल्स का दुश्मन नंबर वन है। ऊपर से एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट रखने का बादशाह। दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगा लो, फिर देखो कमाल। पिंपल्स, चिपचिपापन सबको नो एंट्री मिल जाएगी। सच में स्किन फ्रेश दिखेगी और एक्ने-वेक्ने सब हवा हो जाएंगे।
सोने से पहले Oily skin पर क्या लगाना चाहिए
पपीता-शहद वाला स्क्रब
कमाल की चीज है पपीता सिर्फ हेल्थ के लिए नहीं स्किन के लिए भी सुपरहिट है। ये पुराने डेड स्किन सेल्स को साफ कर देता है, और शहद? वो तो स्किन को फुल ऑन मॉइश्चराइज कर देता है। इसका इस्तेमाल कर लो फेस एकदम क्लीन और फ्रेश दिखेगा बिल्कुल इंस्टा फिल्टर जैसा बिना किसी मेहनत के।
ऑइल-फ्री मॉइश्चराइज़र यूज करो
मानसून में स्किन वैसे भी चिपचिपी (Monsoon Care Tips Oily Skin) हो जाती है ऊपर से भारी क्रीम लगाओगे तो और बुरा हाल हो जाएगा। तो बस कोई हल्का-फुल्का, ऑइल-फ्री मॉइश्चराइज़र लगाओ स्किन हाइड्रेट भी रहेगी, और चेहरा तैलीय टॉप बनकर नहीं चमकेगा।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Hindi News / Lifestyle News / Monsoon Care Tips Oily Skin : मॉनसून में ऑइली स्किन से परेशान? अपनाएं ये 5 घरेलू टिप्स