scriptGreen Bangles For Sawan 2025: इन स्टाइलिश हरी चूड़ियों के बिना अधूरा है सावन का श्रृंगार ,जानिए कौन-से डिजाइन्स हैं इस बार ट्रेंड में | Green Bangles For Sawan 2025 makeup is incomplete without stylish green bangles know which designs are in trend time | Patrika News
फैशन

Green Bangles For Sawan 2025: इन स्टाइलिश हरी चूड़ियों के बिना अधूरा है सावन का श्रृंगार ,जानिए कौन-से डिजाइन्स हैं इस बार ट्रेंड में

Green Bangles For Sawan 2025: 2025 के सावन में हरी चूड़ियों के नए और ट्रेंडी डिजाइन्स बाजार में छाए हुए हैं, जो पारंपरिक लुक को मॉडर्न टच देते हैं। आइए जानते हैं कि इस बार कौन-से ग्रीन बैंगल डिजाइन्स सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं और उन्हें कैसे स्टाइल किया जा सकता है।

भारतJul 04, 2025 / 03:26 pm

MEGHA ROY

Sawan 2025 traditional green bangles

Sawan 2025 traditional green bangles

Green Bangles For Sawan 2025: सावन का महीना भारतीय महिलाओं के लिए सिर्फ त्योहारों और व्रतों का नहीं, बल्कि पारंपरिक श्रृंगार और सांस्कृतिक भावनाओं का प्रतीक भी है। इस मौसम में हरियाली से लेकर महिलाओं की पोशाकों तक, हर चीज में एक खास हरापन देखने को मिलता है। खासतौर पर “हरी चूड़ियां” सावन के श्रृंगार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जाती हैं। इन चूड़ियों में सिर्फ रंग नहीं, बल्कि आस्था, सौंदर्य और परंपरा भी झलकती है।
2025 के सावन में हरी चूड़ियों के कई नए और ट्रेंडी डिजाइन्स बाजार में छाए हुए हैं, जो पारंपरिक लुक को मॉडर्न टच देते हैं। आइए जानते हैं कि इस बार कौन-से ग्रीन बैंगल डिजाइन्स सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं और उन्हें किस तरह से स्टाइल किया जा सकता है।

हरी चूड़ियां क्यों पहनती हैं महिलाएं सावन में

सावन मास शिव भक्ति का पवित्र समय होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान हरे रंग का संबंध हरियाली, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा से होता है। खासतौर पर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए हरे वस्त्र और हरी चूड़ियां पहनती हैं। वहीं, कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना से इनका श्रृंगार करती हैं। यह परंपरा सिर्फ आस्था से जुड़ी नहीं बल्कि भावनात्मक और सांस्कृतिक रूप से भी गहराई रखती है।

मेहंदी ग्रीन ग्लास बैंगल्स (Mehndi Green Glass Bangles)

Trending green bangles designs 2025
Trending green bangles designs 2025
इस सावन में अपने लुक को थोड़ा हटके और फैशनेबल बनाने के लिए मेहंदी ग्रीन ग्लास बैंगल्स परफेक्ट हैं। यह पारंपरिक होने के साथ-साथ इनकी चमक और क्लासिक लुक हर बार इन्हें खास बना देती है। आप इन्हें साड़ी या सलवार सूट के साथ पहन सकते है।साथ ही बीच में गोल्डन चूड़ी या मेटल कड़ा जोड़ने से लुक और भी रिच लगता है।

ऑक्सिडाइज्ड ग्रीन मेटल बैंगल्स (Oxidized Green Metal Bangles)

Latest green chudi designs for Sawan
Latest green chudi designs for Sawan
इस सावन में फ्यूजन लुक के लिए ये बैंगल्स काफी लोकप्रिय हैं। इन्हें आप इंडो-वेस्टर्न आउटफिट जैसे कुर्ती-प्लाजो या अनारकली सूट के साथ पहन सकती हैं। अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो ये चूड़ियां काफी मॉडर्न लुक देंगी, साथ ही ऑक्सिडाइज्ड झुमके और बिंदी के साथ कंट्रास्ट करती ड्रेस पहनें।

कुंदन स्टोन ग्रीन बैंगल्स (Kundan Stone Green Bangles)

Green bangles styling tips for Sawan
Green bangles styling tips for Sawan
शादी या तीज-त्योहार हो या फिर सावन, ये चूड़ियां हाथों की शोभा बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। इसलिए कुंदन वर्क चूड़ियों की मांग हमेशा बनी रहती है। इन्हें आप साड़ी, लहंगा या हैवी सूट के साथ पेयर करें। गोल्डन और ग्रीन का कॉम्बिनेशन रॉयल लुक देता है।

सिल्क थ्रेड ग्रीन बैंगल्स (Silk Thread Green Bangles)

Fashionable green bangles for Indian festivals
Fashionable green bangles for Indian festivals
इन बैंगल्स में कलर, टेक्सचर और स्टाइल का परफेक्ट फ्यूजन देखने को मिलता है। आप इसे सिंगल या मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं। ब्राइट अनारकली या फ्लोरल ड्रेस के साथ परफेक्ट लगता है। लोअर परफेक्ट लुक देगा, जिससे सावन का रंग दो गुना हो जाएगा।

ग्रीन मीनाकारी बैंगल्स (Green Meenakari Bangles)

Meenakari green bangles trending 2025
Meenakari green bangles trending 2025
पारंपरिक राजस्थानी और मुगल आर्ट को दर्शाती ये चूड़ियां अब फैशन का हिस्सा बन गई हैं। इस स्वैग में अगर आप कॉटन साड़ी या बनारसी पहन रही हैं तो ये बैंगल्स उसमें चार चांद लगा देंगे। जैसे मल्टीकलर बॉर्डर वाले आउटफिट्स में ग्रीन मीनाकारी बेहद खूबसूरत लगती हैं।

Hindi News / Lifestyle News / Fashion / Green Bangles For Sawan 2025: इन स्टाइलिश हरी चूड़ियों के बिना अधूरा है सावन का श्रृंगार ,जानिए कौन-से डिजाइन्स हैं इस बार ट्रेंड में

ट्रेंडिंग वीडियो