बेकिंग सोडा से करें डीऑडराइज
बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लीनर है जो बदबू सोखने में बेहद असरदार होता है। एक छोटी कटोरी में बेकिंग सोडा लेकर उसे फ्रिज के एक कोने में रख दें। ये धीरे-धीरे सभी दुर्गंध को सोख लेता है और ताजगी बनाए रखता है। हर 15 दिन में इसे बदलते रहें।नींबू और लौंग का प्रयोग
नींबू की खटास और लौंग की तीव्र खुशबू मिलकर दुर्गंध को दूर करती है। एक नींबू को आधा काटकर उसमें 3-4 लौंग चुभो दें और इसे फ्रिज में रखें। यह तरीका नेचुरल फ्रेशनर का काम करेगा और फ्रिज में ताजगी बनाए रखेगा।विनेगर से सफाई करें
सफेद सिरका (विनेगर) एक बेहतरीन एंटी-बैक्टीरियल क्लीनर है। एक कप पानी में आधा कप सिरका मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरें और फ्रिज की सभी सतहों को अच्छे से साफ करें। इससे न केवल गंदगी हटेगी बल्कि दुर्गंध भी दूर होगी।कोयले का करें इस्तेमाल
एक कटोरी में थोड़ा सा ऐक्टिवेटेड चारकोल या साधारण कोयला रखें और उसे फ्रिज में रख दें। कोयला दुर्गंध को सोखने का प्राकृतिक गुण रखता है। इसे महीने में एक बार बदलना चाहिए।पुराने खाने को समय पर हटाएं
फ्रिज की बदबू की सबसे बड़ी वजह पुराना और खराब खाना होता है। हर हफ्ते एक बार फ्रिज चेक करें और एक्सपायर्ड या बचा हुआ खाना हटा दें। इससे न केवल बदबू हटेगी बल्कि कीटाणु भी पनपने से बचेंगे।फ्रिज को समय-समय पर करें डीफ्रॉस्ट
अगर आपके पास नॉन-फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज है, तो उसमें बर्फ जमने से बदबू और फंगस दोनों पनप सकते हैं। ऐसे में नियमित अंतराल पर फ्रिज को डीफ्रॉस्ट करें और अच्छे से सूखा लें।