scriptHariyali Teej 2025: पार्लर जाने की नहीं जरूरत, हरियाली तीज के लिए तैयार करें DIY फेस पैक, जो दे इंस्टेंट ग्लो | Hariyali Teej 2025 No need to go to parlor prepare DIY face packs for skin home remedies | Patrika News
लाइफस्टाइल

Hariyali Teej 2025: पार्लर जाने की नहीं जरूरत, हरियाली तीज के लिए तैयार करें DIY फेस पैक, जो दे इंस्टेंट ग्लो

Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर अगर आप घर में रहकर भी दमकती और ताजगी भरी त्वचा चाहती हैं, तो ये DIY फेस पैक आपकी मदद करेंगे। न पार्लर का खर्चा, न ही केमिकल्स का डर। आइए जानते हैं इंस्टेंट ग्लो के लिए आसान घरेलू उपाय।

भारतJul 25, 2025 / 04:37 pm

MEGHA ROY

Natural Beauty Tips for Hariyali Teej, Hariyali teej 2025, instant glow skincare tips , घर पर फेशियल हरियाली तीज,

Home remedies for glowing skin Teej
फोटो सोर्स – Freepik

Hariyali Teej 2025 Skincare Tips: हरियाली तीज का पर्व महिलाओं के लिए सिर्फ एक धार्मिक अवसर ही नहीं, बल्कि सौंदर्य और पारंपरिक श्रृंगार का भी खास दिन होता है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं, झूला झूलती हैं, सज-धजकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और एक-दूसरे को सौंदर्य व श्रृंगार के टिप्स भी देती हैं। आमतौर पर महिलाएं इस दिन खास लुक पाने के लिए पार्लर का सहारा लेती हैं, लेकिन इस बार आप बिना पार्लर जाए भी दमकती त्वचा पा सकती हैं। दरअसल, आपकी रसोई में ही मौजूद कुछ नेचुरल चीजों से आप खुद को पार्लर जैसी चमक दे सकती हैं। ये DIY फेस पैक न केवल स्किन को इंस्टेंट ग्लो देंगे, बल्कि कैमिकल फ्री होने की वजह से किसी भी साइड इफेक्ट का डर भी नहीं रहेगा।

हरियाली तीज पर 5 असरदार DIY फेस पैक

बेसन और हल्दी का फेस पैक

अगर आपकी त्वचा धूप से टैन हो गई है और आप नेचुरल ग्लो पाना चाहती हैं, तो बेसन और हल्दी का यह फेस पैक बेहतरीन विकल्प है। इसके लिए एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी, एक चम्मच दही या गुलाबजल, और कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर लगभग 15 मिनट तक सूखने दें, फिर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें। यह पैक त्वचा को साफ़ करता है और तुरंत निखार लाता है।

चंदन और गुलाबजल का फेस पैक

चंदन में ठंडक देने वाले गुण होते हैं, और जब इसे गुलाबजल के साथ मिलाया जाए, तो यह त्वचा को गहराई से साफ करने में मदद करता है। एक चम्मच चंदन पाउडर में 1–2 चम्मच गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। यह ना सिर्फ पिंपल्स और दानों से राहत देता है, बल्कि त्वचा को तरोताजा और सुगंधित भी बनाता है।

केला और शहद का फेस पैक

ड्राय स्किन वालों के लिए केला और शहद का पैक बेहद फायदेमंद है। आधा पका हुआ केला लें और उसे अच्छी तरह मैश करें, फिर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें और फिर ताजे पानी से धो लें। यह पैक त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और एक नेचुरल ग्लो देता है।

एलोवेरा और खीरे का फेस पैक

गर्मी और तीज जैसे त्योहारों में चेहरे पर ठंडक और ताजगी जरूरी होती है। इसके लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच खीरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह फेस पैक स्किन को कूल करता है, ओपन पोर्स को टाइट करता है और चेहरे को हाइड्रेटेड रखते हुए तरोताजा लुक देता है।

ओट्स और दूध का स्क्रब-पैक

त्वचा से मरी हुई कोशिकाओं को हटाने के लिए ओट्स और दूध का यह स्क्रब पैक बेहद कारगर है। एक चम्मच ओट्स को दो चम्मच दूध में कुछ देर भिगो दें, जिससे वह नरम हो जाए। फिर इसे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से रगड़ें और 10 मिनट बाद धो लें। यह न सिर्फ डेड स्किन को हटाता है, बल्कि त्वचा को सॉफ्ट और स्मूद भी बनाता है।

टिप्स

-फेस पैक लगाने से पहले चेहरा धोकर साफ कर लें ताकि प्रभाव बेहतर हो।

-हर फेस पैक को लगाने के बाद स्किन को मॉइस्चराइज करना न भूलें।

-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Hariyali Teej 2025: पार्लर जाने की नहीं जरूरत, हरियाली तीज के लिए तैयार करें DIY फेस पैक, जो दे इंस्टेंट ग्लो

ट्रेंडिंग वीडियो