scriptसीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर किया था भड़काऊ पोस्ट | Patrika News
लखीमपुर खेरी

सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर किया था भड़काऊ पोस्ट

सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी लखीमपुर के अछनियां गांव का रहने वाला है।

लखीमपुर खेरीJul 28, 2025 / 07:29 pm

Avaneesh Kumar Mishra

CM Yogi Adityanath, PC- X

लखीमपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को लखीमपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘मोदी मुर्दाबाद’ के नारों के साथ यह भड़काऊ पोस्ट साझा की थी, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए नीमगांव पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना लखीमपुर के नीमगांव थाना क्षेत्र के अछनिया गांव की है, जहां के निवासी तैयब खान ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक आपत्तिजनक पोस्ट लिखी। उसने न केवल ‘पाकिस्तान जिंदाबाद – मोदी मुर्दाबाद’ जैसे नारे लिखे, बल्कि सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देते हुए लिखा, ‘सीएम योगी तुम्हारी अब खैर नहीं है, तुमको हम बम से उड़ा देंगे।’
यह पोस्ट सोमवार को तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। इस भड़काऊ सामग्री पर भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठनों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया।

पूर्व प्रधान का भतीजा और बस परिचालक

जानकारी के अनुसार, पोस्ट अपलोड करने वाला युवक तैयब खान अछनिया गांव के पूर्व प्रधान का भतीजा बताया जा रहा है। वह एक समाजवादी पार्टी (सपा) नेता की बस पर बतौर परिचालक काम करता है।

पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हरकत में आई। प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि तैयब खान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब तैयब खान से इस मामले को लेकर आगे की पूछताछ कर रही है। इस घटना ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग और ऐसे प्लेटफार्मों पर भड़काऊ सामग्री फैलाने के गंभीर परिणामों को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर किया था भड़काऊ पोस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो