scriptलखीमपुर में पिता के साथ सो रहे बच्चे को उठा ले गया आदमखोर बाघ, खेत में मिला अधखाया शव | a tiger took away a child sleeping with his father found dead in field | Patrika News
लखीमपुर खेरी

लखीमपुर में पिता के साथ सो रहे बच्चे को उठा ले गया आदमखोर बाघ, खेत में मिला अधखाया शव

लखीमपुर खीरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां छह साल के मासूम बादल को रात में सोते समय बाघ उठा ले गया। सुबह गन्ने के खेत में उसका अधखाया शव मिला, जिससे पूरे गांव में हाहाकार मच गया। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही से बच्चे की जान गई।

लखीमपुर खेरीJul 27, 2025 / 05:11 pm

Avaneesh Kumar Mishra

AI Generated Symbolic Image.

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में वन्यजीवों के हमले से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना गोला वन रेंज से सामने आई है, जहां अपने पिता के साथ चारपाई पर सो रहे छह वर्षीय बच्चे को एक बाघ उठा ले गया। रविवार सुबह बच्चे का अधखाया शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ, जिससे पूरे गाँव में दहशत और परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, गोला वन रेंज के अंदेश नगर वन बीट क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव निवासी 6 वर्षीय बादल शनिवार रात करीब 12 बजे अपने पिता सुशील के साथ घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। अचानक एक बाघ आया और बच्चे को उठा ले गया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर पिता जागे और उन्होंने ग्रामीणों, वन विभाग तथा पुलिस को इसकी सूचना दी।
रात भर पूरे गांव ने बच्चे की खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह जब तलाश दोबारा शुरू हुई, तो घर से कुछ ही दूरी पर एक गन्ने के खेत में बादल का अधखाया शव मिला, जिसे देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआत में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव ले जाने से रोका, लेकिन समझाने-बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग को शनिवार रात ही इस घटना की सूचना दे दी गई थी, लेकिन कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना है कि अगर रात में ही तलाशी अभियान चलाया जाता तो शायद बादल की जान बच सकती थी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि रविवार सुबह 8 बजे तक भी वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही बाघ को पकड़ने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम किए गए।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव के आसपास के खेतों में बाघ देखा जा रहा था, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी, लेकिन अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसके परिणामस्वरूप एक बच्चे की जान चली गई। अंदेश नगर के वन दरोगा कुलदीप सिंह ने घटना की पुष्टि की है और बताया है कि बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा और कैमरों से निगरानी की जाएगी।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / लखीमपुर में पिता के साथ सो रहे बच्चे को उठा ले गया आदमखोर बाघ, खेत में मिला अधखाया शव

ट्रेंडिंग वीडियो