scriptनाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला युवक; पंचायत के फरमान के बाद शख्स की हुई ‘चांदी’ | Recruitment of teachers will not stop in Uttar Pradesh; What did Basic Education Minister Sandeep Singh say on the merger of schools? | Patrika News
लखीमपुर खेरी

नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला युवक; पंचायत के फरमान के बाद शख्स की हुई ‘चांदी’

UP News: नाबालिग लड़की के साथ शादीशुदा युवक आपत्तिजनक हालत में मिला। मामले सामने आने के बाद पंचायत बैठी। जानिए मामले को लेकर पंचायत ने क्या फरमान सुनाया?

लखीमपुर खेरीJul 31, 2025 / 05:56 pm

Harshul Mehra

married

नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला शादीशुदा युवक। प्रतीकात्मक तस्वीर-सोर्स-X

UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक शादीशुदा युवक नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया। धौरहरा कोतवाली इलाके के एक गांव का पूरा मामला बताया जा रहा है। मामले को लेकर पंचायत बैठी।

पंचायत के फरमान के बाद हुई शादी

पंचायत के फैसले के बाद दोनों पति-पत्नी बन गए हैं। यानी शादीशुदा युवक और नाबालिग की शादी करवा दी गई है। हालांकि प्रधान प्रतिनिधी के दबाव के कारण हुई शादी में लड़की के माता-पिता नहीं शामिल हुए। गुरुवार को नाबालिग लड़की और युवक की शादी हुई। पकड़े गए युगल पड़ोसी हैं, साथ ही दोनों की जाति भी एक है.

आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया युगल

बताया जा रहा है कि बुधवार को धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शाम के समय एक युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। इसके बाद दोनों को प्रधान प्रतिनिधि के घर दूसरे गांव ग्रामीण ले गए। जहां प्रधान प्रतिनिधि ने फरमान सुनाया कि मंदिर में गुरुवार सुबह दोनों की शादी करवा दी जाएगी। हालांकि रातभर युगल को कहां रखा गया इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।

दूल्हे को शराब छोड़ने की नसीहत

आज सुबह (गुरुवार, 31 जुलाई) गांव के लोग रमियाबेहड़ के एक मंदिर में दोनों को ले गए। यहां प्रधान प्रतिनिधी भी मौजूद था। प्रधान प्रतिनिधी की मौजूदगी में दोनों की शादी करवा दी गई। इस दौरान फोटो और वीडियो भी बनाए गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में प्रधान प्रतिनिधि दुल्हे को शराब की आदत छोड़ने की नसीहत देते नजर आ रहे हैं।

पहले से हो रखी है दूल्हे की शादी

गांव के लोगों को कहना है कि किशोरी से दुल्हा उम्र में काफी बड़ा है। इसके अलावा पहले भी एक शादी दूल्हे की हो चुकी है। हालांकि उसकी पहली पत्नी शख्स की शराब की लत से परेशान होकर छोड़कर चली गई। मामले को लेकर इंस्पेक्टर पढुआ विवेक उपाध्याय का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए मामला सामने आया है। किशोरी अगर नाबालिग है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला युवक; पंचायत के फरमान के बाद शख्स की हुई ‘चांदी’

ट्रेंडिंग वीडियो