scriptराजस्थान में दर्दनाक हादसा…पति-पत्नी और बेटी समेत चार जनों की मौत, मचा कोहराम, घायल बेटे का चल रहा इलाज | Tragic accident in Rajasthan… Four people including husband, wife and daughter died, chaos ensued, injured son is undergoing treatment | Patrika News
कोटा

राजस्थान में दर्दनाक हादसा…पति-पत्नी और बेटी समेत चार जनों की मौत, मचा कोहराम, घायल बेटे का चल रहा इलाज

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।

कोटाMay 07, 2025 / 10:44 am

Manish Chaturvedi

कोटा । रात में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज स्पीड में कार अनकंट्रोल हो गई और पोल से जाकर टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें पति, पत्नी व बेटी शामिल है। वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। इसके अलावा हादसे में कार मालिक की भी मौत हो गई।
दर्दनाक हादसा कोटा जिले के रामगंजमंडी इलाके में हुआ। हादसे के बाद घायल बच्चे को उपचार के लिए पहले रामगंजमंडी अस्पताल ले जाया गया। फिर झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के एसआरजी अस्पताल में रेफर किया गया। जहां बच्चे का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान से बड़ी खबर, मायरा भरने जा रहे परिवार की गाड़ी खाई में गिरी, 2 सगे भाइयों सहित 5 की दर्दनाक मौत

रामगंजमंडी थाना अधिकारी मनोज सिकरवार ने बताया कि दुर्घटना सनखेड़ा के निकट पुलिया के पास लगे हुए खंभे से टकराने से हुई है। इस दुर्घटना में सतीश चंद्र गोयल, उनकी पत्नी कुसुम और 11 वर्षीय बेटी रितिका और शैलेंद्र सिंह की मौत हो गई है। जबकि सतीश का बेटा विशाल गंभीर घायल हुआ है। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। मृतकों के शव को रामगंज मंडी अस्पताल में रखा हुआ है। आज मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपूर्द किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

खड़े ट्रेलर से टकराई SUV, दो चचेरे भाइयों की मौत, शवों को जेसीबी से निकाला बाहर

मृतकों के परिचित शिवानंद ने बताया कि कार मालिक शैलेंद्र सिंह के बेटे का ग्वालियर में एजुकेशन के संबंध में कोई कार्यक्रम था। सतीश को भी अपने घर उत्तर प्रदेश जाना था, इसलिए वह भी ग्वालियर तक इनके साथ आने के लिए तैयार हो गए। ये लोग सिलवासा से हुए थे और रास्ते में ये हादसा हो गया। पुलिस की ओर से हादसे की जांच की जा रही है।

Hindi News / Kota / राजस्थान में दर्दनाक हादसा…पति-पत्नी और बेटी समेत चार जनों की मौत, मचा कोहराम, घायल बेटे का चल रहा इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो